12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जिनेन्द्र के गगनभेदी जयकारों से गुंजायमान हुआ महावीर धाम

www.patrika.com#

2 min read
Google source verification
#Mahavirji mela

जिनेन्द्र के गगनभेदी जयकारों से गुंजायमान हुआ महावीर धाम

श्रीमहावीरजी में वार्षिक मेले में निकली भगवान महावीरजी की रथयात्रा
श्रीमहावीरजी (करौली). अतिशय क्षेत्र श्रीमहावीरजी में भगवान महावीर के वार्षिक मेले के मौके पर शनिवार को आयोजित भगवान महावीर की रथयात्रा में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। तपती दोपहरी के बीच भगवान जिनेन्द्र की एक झलक पाने की खातिर श्रद्धालु आतुर नजर आए।

दोपहर में जैसे ही भगवान जिनेन्द्र का स्वर्ण मंडित रथ मुख्य मंदिर के द्वार से बाहर निकला तो जिनेन्द्र के गगनभेदी जयकारे गुंजायमान हो उठे।

जैन संप्रदाय के 24वे तीर्थंकर भगवान महावीर की यह रथयात्रा मुख्य मंदिर से प्रारंभ होकर गंभीर नदी के तट पहुंची। जैन मुनि चिन्मयानंद युधिष्ठिर सागर की उपस्थिति में आयोजित हुई रथ यात्रा में जयपुर ,आगरा ,मेरठ गुवाहाटी, लखनऊ ,दिल्ली, सहारनपुर सहित देश के विभिन्न शहरों से जैन-अजैनों ने हिस्सा लिया। छोटे बालक केसरिया पताकाएं लेकर आगे बढ़ रहे थे।

बैंड बाजे की धुन पर श्रद्धालु जमकर नाच रहे थे। प्राचीन रथ में विराजित भगवान महावीर के रथ के सारथी के रूप में हिण्डौन के उपखण्ड अधिकारी सुरेशकुमार बुनकर एवं मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुधांशु कासलीवाल बैठे थे। रथ के आगे-आगे ऐरावत हाथी और नाचते गाते श्रद्धालु बाबा महावीर को भक्तिभाव से भगवान जिनेंद्र के जयकारे लगाते आगे बढ़ रहे थे।

चांदनपुर वाले बाबा का रथ मुख्य मंदिर के कटला परिसर होते हुए मुख्य बाजार होते हुए गंभीर नदी के तट पहुंचा जहां भगवान श्री जी का जल अभिषेक हुआ। पंडित मुकेश शास्त्री ने वैदिक पूजा विधान के अनुसार मंत्रोचार कर भगवान महावीर का जलाभिषेक किया।

इसके बाद भगवान महावीर के रजत कलशों की बोली लगाई गई वापसी में भगवान जितेंद्र की पदयात्रा गंभीर नदी से मुख्य बाजार होती हुई मुख्य मंदिर पहुंची। परम्परा के अनुसार रथ के आगे मीणा समाज के लोग हाथों में लाठियां लेकर चल रहे थे। वहीं वापसी में रथ की अगुवाई गुर्जर समाज के लोगों ने की। गंभीर नदी के तट पर माला की बोली लखनऊ निवासी इन्द्रकुमार जैन के नाम रही।

बाबा का पंचामृत अभिषेक
श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र में चल रहे भगवान महावीर के वार्षिक मेले में रथयात्रा से पहले चांदनपुर वाले बाबा भगवान महावीर का पंचामृत अभिषेक हुआ प्रात: 6 बजे भगवान जिनेंद्र का प्रक्षाल, पूजन किया गया।

त्रिस्तरीय रही सुरक्षा
तीन पंक्तियों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए। प्रथम पंक्ति में दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र के सुरक्षा कर्मचारी रथ यात्रा को सुरक्षा दे रहे थे दूसरी पंक्ति में महावीर वीर सेवक मंडल जयपुर के कार्यकर्ता पंक्तिबद्ध चल रहे थे, तो तीसरी पंक्ति में राजस्थान पुलिस के जवान मुस्तैदी से भगवान जिनेंद्र की रथयात्रा को सुरक्षा कवच प्रदान कर रहे थेद्ध पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। रथयात्रा के मद्देनजर एक हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए।

घोड़ी नृत्य रहा आकर्षक का केन्द्र
श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीरजी में आयोजित विशाल रथ यात्रा में घोड़ी नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा दर्जनों घोडिय़ां भगवान जिनेंद्र की रथ यात्रा अपनी घोडिय़ों को नचा रहे थे ढोल की धुन पर नाचती घोडिय़ां भगवान जिनेंद्र की रथयात्रा को चार चांद लगा रही थी।


बड़ी खबरें

View All

करौली

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग