25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

18 को होगा आचार्य वर्धमान सागर के ससंघ का दिगम्बर अतिशय क्षेत्र में मंगल प्रवेश

18 को होगा आचार्य वर्धमान सागर के ससंघ का दिगम्बर अतिशय क्षेत्र में मंगल प्रवेश इसी दिन होगी चातुर्मास मंगल कलश स्थापना भव्य स्वागत की तैयारीआचार्य कर चुके हैं करौली जिले में प्रवेश देश में प्रसिद्ध करौली जिले में स्थित प्रसिद्ध दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी में18 जुलाई को आचार्य वर्धमान सागर के ससंघ मंगल का प्रवेश होगा। उनको राजस्थान सरकार द्वारा राजकीय अतिथि घोषित किया है। वे कर्नाटक के कौथली गांव से पद विहार करते हुए 1500 से अधिक किलोमीटर की दूरी तय कर यहां पहुंचेंगे।

2 min read
Google source verification
18 को होगा आचार्य वर्धमान सागर के ससंघ का दिगम्बर अतिशय क्षेत्र में मंगल प्रवेश

18 को होगा आचार्य वर्धमान सागर के ससंघ का दिगम्बर अतिशय क्षेत्र में मंगल प्रवेश

18 को होगा आचार्य वर्धमान सागर के ससंघ का दिगम्बर अतिशय क्षेत्र में मंगल प्रवेश


इसी दिन होगी चातुर्मास मंगल कलश स्थापना
चल रही हैं भव्य स्वागत की तैयारी
आचार्य कर चुके हैं करौली जिले में प्रवेश

देश भर में प्रसिद्ध करौली जिले में स्थित प्रसिद्ध दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी में
18 जुलाई को आचार्य वर्धमान सागर के ससंघ मंगल का प्रवेश होगा। उनको राजस्थान सरकार द्वारा राजकीय अतिथि घोषित किया है। वे कर्नाटक के कौथली गांव से पद विहार करते हुए 1500 से अधिक किलोमीटर की दूरी तय करके यहां पहुंचेंगे। सोमवार 18 जुलाई को आचार्य वर्धमान सागर महाराज का श्री महावीर जी में विशाल जुलूस के साथ भव्य मंगल प्रवेश होगा इस मौके पर पूरे देश के करीब 10 हजार श्रद्धालु के श्रीमहावीरजी पहुंचने की उम्मीद है । गौरतलब है कि वर्धमान सागर महावीरजी आस्थाधाम में चर्तुमास करेंगे। साथ ही जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर की भूगर्भ से उद्भव हुई एक हजार वर्ष प्राचीन प्रतिमा के महामस्तकाभिषेक महोत्सव एवं पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में सानिध्य प्रदान करेंगे। यह महामस्तकाभिषेक एवं पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव 24 वर्षों के बाद, 21वीं सदी में पहली बार आयोजित हो रहा है। अध्यक्ष सुधांशु कासलीवाल एवं मानद् मंत्री महेन्द्र पाटनी ने बताया कि आचार्य के मंगल प्रवेश एवं चातुर्मास स्थापना समारोह की तैयारियों को लेकर दिगम्बर जैन समाज की बैठक हुई, जिसमें कई निर्णय हुए। उन्होंने बताया कि महावीर जी सहित जयपुर में भी आचार्य के मंगल प्रवेश की तैयारियां चल रही है। शुक्रवार को आचार्य का रात्रि विश्राम वजीरपुर में हुआ। निर्धारित किए गए कार्यक्रम के अनुसार आचार्य श्री का सोमवार को गम्भीर नदी के पार शांतिवीर नगर से सुबह 11 बजे बैण्ड बाजों पर भजनों की धुन के साथ विशाल शोभायात्रा के रूप में महावीरजी के मुख्य मंदिर में प्रवेश होगा। शाम 4 बजे कटला प्रांगण में मंगल कलश स्थापना समारोह रखा गया है, जिसमें देश भर से हजारों श्रद्धालु शामिल होगें। श्रीमहावीरजी आस्थाधाम को आचार्य की अगवानी के लिए दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए जाएंगे और पुष्प वर्षा होगी। महोत्सव समिति के कार्याध्यक्ष विवेक काला एवं संयोजक सुरेश सबलावत ने बताया कि वर्धमान सागर ससंघ के मंगल प्रवेश में विभिन्न शहरों से श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। मंगल प्रवेश की शोभायात्रा के लिए जयपुर से 108 बसों एवं सैकड़ों वाहनों द्वारा श्रद्धालु महावीरजी पहुंचेंगे।

पोस्टर का विमोचन

आचार्य वर्धमान सागर के मंगल प्रवेश एवं चातुर्मास कलश स्थापना समारोह की तैयारियों के क्रम में जयपुर में बहुरंगीय पोस्टर का विमोचन किया गया। विमोचन के मौके पर सुधांशु कासलीवाल, महेन्द्र कुमार पाटनी, विवेक काला, सुभाष चन्द जैन, सुरेश सबलावत, विनोद जैन ''कोटखावदा'', देवेन्द्र अजमेरा, भारत भूषण जैन, मनीष बैद आदि उपस्थित थे।