18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली में दोपहर 12 बजे तक बंद-बेअसर

करौली. महंगाई के विरोध में कांग्रेस की ओर से आयोजित भारत बंद करौली जिला मुख्यालय पर पूरी तरह से बे-असर है। बाजार में रोजारा की तरह दुकान खुली हुई। कांग्रेस ने महंगाई व पेट्रोल डीजलों की बढ़ती कीमतों के विरोध में बंद का आह्रवान किया। लेकिन करौली में कोई भी कांग्रेसी कार्यकर्ता बाजार को बंद कराने नहीं आया। इस कारण सुबह से सब्जी मंडी, अनाज मंडी, भूडारा बाजार, सदर ,फूटाकोट, अस्पताल रोड, गुलाब बाग का एरिया में दुकान खुली रही।

2 min read
Google source verification
karauli

करौली में खुली दुकानें

करौली. महंगाई के विरोध में कांग्रेस की ओर से आयोजित भारत बंद करौली जिला मुख्यालय पर पूरी तरह से बे-असर है। बाजार में रोजारा की तरह दुकान खुली हुई।
कांग्रेस ने महंगाई व पेट्रोल डीजलों की बढ़ती कीमतों के विरोध में बंद का आह्रवान किया। लेकिन करौली में कोई भी कांग्रेसी कार्यकर्ता बाजार को बंद कराने नहीं आया। इस कारण सुबह से सब्जी मंडी, अनाज मंडी, भूडारा बाजार, सदर ,फूटाकोट, अस्पताल रोड, गुलाब बाग का एरिया में दुकान खुली रही।
व्यपारियों से सम्पर्क तक नहीं किया
करौली की अनाज मंडी में दुकानदारों ने बताया कि कांग्रेसी पदाधिकारियों ने व्यापारियों से बंद करने के बारे में किसी प्रकार की चर्चा नहीं की। एक दिन पहले रैली भी नहीं निकाली गई। इस कारण व्यापारियों ने दुकानों को सुबह ही खोल लिया। 11.30 बजे तक कोई भी कांग्रेसी कार्यकर्ता बाजार में नजर नहीं आया। देश में बढ़ती मंहगाई के विरोध में कांग्रेस की ओर से सोमवार को भारत बंद का आह्मन पर करौली के व्यापारियों का कहना है कि इस बारे में कोई निर्णय नहीं किया है। स्थिति-परिस्थिति के अनुसार बंद का निर्णय किया जाएगा। वहीं बंद के आह्मन को लेकर पुलिस ने शांति एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर जगह-जगह पुलिसबल की तैनाती की तैयारी की है।
कांग्रेस के शहर ब्लॉक अध्यक्ष फारुख खान ने बताया कि शहर के व्यापारियों से बंद का समर्थन करते हुए दुकानें बंद रखने की अपील की गई है। खान ने बताया कि सुबह ९ बजे कार्यकर्ता गुलाब बाग स्थित विधायक दर्शनसिंह के आवास पर एकत्रित होंगे, जहां से रैली के रूप में बाजार में निकलेंगे। इस दौरान दुकानदारों-व्यापारियों से सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण बढ़ रही महंगाई के विरोध में दुकानें बंद रखने का आग्रह किया जाएगा। इधर वस्त्र व्यापार संघ के अध्यक्ष अशोक बजाज का कहना है कि स्थिति-परिस्थिति के अनुसार बंद रखा जाएगा।
वहीं खाद्य व्यापार संघ के अध्यक्ष तुलसीदास फरेटिया का कहना है कि बंद को लेकर कोई समर्थन नहीं है। यदि कोई बंद कराएगा तो घण्टे-दो घण्टे को बंद रखेंगे।