26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिण्डौन में पारा पहुंचा शून्य के पास:’0′ नहीं अब ज्यादा दूर, जनता ‘जाड़े’ से मजबूर

Mercury reaches near zero in Hindaun: '0' is not far away, people are forced by 'winter' कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम केन्द्र पर दर्ज हुआ 0.7 डिग्री तापमान मौसम में बढ़ी गलन रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे रैन बसेरे पास मिला वृद्ध का शव

2 min read
Google source verification
हिण्डौन में पारा पहुंचा शून्य के पास:'0' नहीं अब ज्यादा दूर, जनता 'जाड़े' से मजबूर

हिण्डौन में पारा पहुंचा शून्य के पास:'0' नहीं अब ज्यादा दूर, जनता 'जाड़े' से मजबूर

हिण्डौनसिटी.बड़े दिन (क्रिसमस) के दिन रविवार को जाड़े ने जोर पकड़ लिया। मौसम में गलन बढऩे से लोगों को ठिठुरन भरी सर्दी ने कंपकपा दिया। एकाएक बढ़ी सर्दी से पारा शून्य के पास पहुंच गया। गांव एकोरासी स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र पर न्यूनतम तापमान 0.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कडाके की ठण्ड में सुबह रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे रैन बसेरे के पास एक वृद्ध का शव मिला। प्रथमदृष्टा मौत सर्दी की चपेट में आने माना जा रहा है। हालांकि देर शाम तक शिनाख्त के बिना पोस्टमार्टम नहीं होने मौत के कारण की पुष्टि नहीं हो सकी है।
कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक एमके नायक बने बताया कि रविवार सुबह केद्र में न्यूनतम तापमान 0.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ऐसे में हिण्डौन रविवार का सीकर व नागौर के बाद प्रदेश का तीसरा सबसे ठण्डा शहर रहा। सुबह आसमान साफ आसमान साफ रहने से सामान्य दिनों के भांति धूप खुली। ऐसे में दोपहर अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ गया। धूप खुली रहने व हवा नहीं चलने से लोगों को दिन में सर्दी राहत मिली। वहीं शाम को 5 बजे के साथ ही माहौल में गलन बढऩा शुरू हो गया। रात सूर्यास्त बाद बाजार में सर्दी के असर के चलते दुकानें जल्दी बंद हो गई और चहलपहल कम हो गई। नायक ने बताया कि फिलहाल फसलों में नुकसान की आशंका नहीं है। पाला पडऩे के स्थिति में किसानों को सर्दी के फसलों के बचाव की एडवाइजरी जारी की जाएगी।

आगामी 24 घंटे में चलेगी शीत लहर
मौमस वैज्ञानिक ने बताया कि तापमान में गिरावट आने के साथ क्षेत्र मेें आगामी 24 घंटे में शीतलहर चलने की संभावना है। आसमान के साफ रहने से लोगों को धूप राहत देंगी, लेकिन हवा की गति में इजाफा होने से शीतलहर भी अपना असर दिखाएगी।

मोर्चरी में रखवाया शव, नहीं हुई शिनाख्त

रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे लोगों के सर्दी के बचाव के लिए स्थापित रैन बसेरे के टेंट के पीछे एक वृद्ध का शव मिला। सुबह करीब 8 बजे राहगीरों ने अंदेशा होने पर रैनबसरे के कर्मचारी व पुलिस को सूचित किया। नई मण्डी थाना पुलिस ने शव को मौके से उठवा कर राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखबाया। शाम तक शिनाख्त नहीं होने से शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका।
नई मण्डी थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह करीब 9 रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे नगर परिषद रैनबसेरे के पास एक शव पड़े होने की सूचना मिली थी। मौके पर जांच कर शव को चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित करने पर मोर्चरी में रखबा दिया। मृतक की उम्र करीब 55-60 वर्ष बताई गई है। उसके पास से मिले चश्मा रखने के बटुआ में ब्लडप्रेशर की टेबलेट स्ट्रिप कुछ 10-20 रुपए मिले हैं। पहचान संबंधी कागज नहीं मिलने शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। लोगों ने बताया कि वृद्ध को रात में रेलवे स्टेशन के पास घूमते देखा गया। जो सुबह करीब 7 बजे रेैनबसेरे के पीछे ओवर ब्रिज के पिलर के पास मृतावस्था में मिला। वहीं सामने के पिल्लर के पास उसकी चप्पलें पड़ी मिली।

इनका कहना है-
नगर परिषद की ओर से शहर में कई स्थानों पर रैनबसेरा व आश्रय स्थल की सुविधा है। पुलिस और रैन बसेरा कर्मचारियों को सर्द रात में खुले में सोते मिलने पर संबंधित शेल्टर में पहुंचाने को निर्देशत किया है। वृद्ध की मौत रैन बसरे के बाहर हुई है। मृत्यु के कारण का तो पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा।
सुरेश कुमार हरसौलिया, एसडीएम
हिण्डौनसिटी