22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली

उपकारागृह में मैस का बहिष्कार जारी, भूखे रह ड्यूटी कर रहे जेल प्रहरी

Mess boycott continues in sub-jail, jail guards doing duty while hungry पुलिस और आरएसी के समान वेतन भत्तों की मांग

Google source verification

हिण्डौनसिटी. वेतन विसंगति सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश स्तरीय आह्वान पर जेल प्रहरियों का उपकारागृह में शनिवार को चौथे दिन मैस बहिष्कार को आंदोलन जारी रहा। मैस में भोजन बनना बंद करने से प्रहरियों व मुख्य प्रहरियों भूखे रह कर पारियों में ड्यूटी करनी पड़ रही है। ऊमस भरी गर्मी में लम्बे समय तक भूखे रहने से जेल प्रहरियों की सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पडऩे लगा है।
जेल प्रहरी लोकेश कुमार ने बताया कि उपकारगृह से लेकर सेंट्रल जेलों में कार्यरत जेल प्रहरी बीते कई वर्ष से पुलिस और आरएससी के सामान वेतन की मांग कर रह हैं। उन्होंने बताया कि समान वर्दी व सुरक्षा का कार्यभार होनेे के बावजूद जेल प्रहरियों के वेतनमान पुलिस और आरएसी से काफी कम है। जबकि देश के कई राज्यों में वेतन समकक्ष है। इस मांग को लेकर जनवरी माह में किए मैस बहिष्कार आंदोलन के बाद मुख्यमंत्री व पुलिस महानिदेशक (जेल) की वार्ता में सरकार ने समझौता के बिन्दुओं रजामंदी जताई थी। लेकिन पांच माह बीतने के बाद इन्हें लागू नहीं किया गया है। जेल में उपकारागृहपाल व 4 मुख्य प्रहरी, 12 जेल प्रहारी सहित राजस्थान कारागार सेवा के 17 कार्मिक कार्यरत हैं। सभी के मैस का बहिष्कार करने से निजी तौर पर लगाया लांगरी गांव जाने की तैयारी कर रहा है। मैस बहिष्कार कर सांकेतिक प्रदर्शन के दौरान के महेश शर्मा, लोकेश, सियाराम,मोहनसिंह, मुरारीलाल, पुरुषोत्तम सहित जेल प्रहरी व मुख्य प्रहरी मौजूद रहे।


मुस्लिम तेली समाज का सम्मान समारोह आज

हिण्डौनसिटी. मुस्लिम तेली समाज का जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में रविवार को सुबह 9 बजे खरेटा रोड स्थित मदरसा दारुल उलूम में आयोजित होगा।
आयोजन समिति के सदस्य मोहम्मद रफीक ने बताया कि मुस्लिम तेली समाज चारों देहात विकास समिति की ओर हो रहे समारोह में जिले भर की समाज की प्रतिभाओं को नवाजा जाएगा।