22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MLA हंसराज मीना ने PHC भवन का किया भूमि पूजन, 1.20 करोड़ की लागत से होगा निर्माण

विधायक हंसराज मीना ने 1.20 करोड़ की लागत से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन का शिलान्यास किया।

less than 1 minute read
Google source verification
karauli news

Photo- Patrika Network

भांकरी ग्राम में 1.20 करोड़ की लागत से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन का विधायक हंसराज मीणा ने भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों सहित कई लोग मौजूद रहे।

इस अवसर पर विधायक मीना ने कहा कि यह केवल एक भवन नहीं बल्कि क्षेत्र के हर नागरिक के बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में एक सशक्त कदम है। वर्षों से चिकित्सा सुविधाओं के लिए तरसते इस गांव को भवन बनने के बाद प्राथमिक स्तर पर ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी। यहां के लोगों को उपचार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। गरीब लोगों के धन व समय की बचत होगी। आपातकालीन स्थिति में तुरंत उपचार सुनिश्चित हो सकेगा। दर्जनों गांव, ढाणियों के लोगों को सुविधा मिलेगी।

इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जयंती लाल मीना, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सतीश चंद मीना, ब्लॉक चिकित्साधिकारी डॉ महेश कुमार मीना, हरिया का मंदिर सरपंच प्रतिनिधि रूपसिंह मीना, कुडग़ांव सरपंच प्रतिनिधि गिर्राज बैरवा, महमदपुर सरपंच शिवजी शर्मा, पूर्व सरपंच केदार, रामसिंह ठेकेदार, पूर्व मंडल अध्यक्ष एडवोकेट श्यामसुंदर शर्मा, अमरसिंह मीना पाचौली, बृजभूषण शर्मा, मधुसूदन तिवारी, जतन ठेकेदार बीजलपुर, कप्तान चौधरी मकनपुर, मेघराम, खेमू ठेकेदार, रामराज ठेकेदार कानापुरा सहित कई लोग मौजूद रहे।