15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेमेबंदी में उलझ तूल पकडऩे लगा विधायक-एसपी प्रकरण

टोडाभीम विधायक ने एसपी पर लगाए हैं भ्रष्टाचार के आरोप, मुख्यमंत्री से की है शिकायत खेमेबंदी में उलझ तूल पकडऩे लगा विधायक-एसपी प्रकरण करौली जिले में टोडाभीम विधायक पीआर मीणा द्वारा तीन दिन पहले करौली पुलिस अधीक्षक पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से की शिकायत का मामला तूल पकड़ रहा है। इस मामले में दो खेमे बनते दिख रहे हैं। इनमें विधायक के समर्थक लोग पुलिस अधीक्षक को हटाने की मांग कर रहे हैं तो दूसरे पक्ष के लोग विधायक की आलोचना करते हुए एसपी को यथावत रखे जाने की मांग करने लगे हैं।

3 min read
Google source verification
खेमेबंदी में उलझ तूल पकडऩे लगा विधायक-एसपी प्रकरण

खेमेबंदी में उलझ तूल पकडऩे लगा विधायक-एसपी प्रकरण

टोडाभीम विधायक ने एसपी पर लगाए हैं भ्रष्टाचार के आरोप, मुख्यमंत्री से की है शिकायत

खेमेबंदी में उलझ तूल पकडऩे लगा विधायक-एसपी प्रकरण

करौली। टोडाभीम विधायक पीआर मीणा द्वारा तीन दिन पहले करौली पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से की गई शिकायत का मामला तूल पकड़ रहा है। इस मामले में दो खेमे बनते दिख रहे हैं। इनमें विधायक के समर्थक लोग पुलिस अधीक्षक को हटाने की मांग कर रहे हैं तो दूसरे पक्ष के लोग विधायक की आलोचना करते हुए एसपी को यथावत रखे जाने की मांग करने लगे हैं। हालांकि फिलहाल विधायक के विरोध में स्वर मुखर हो रहे हैं।
सोशियल मीडिया पर पुलिस अधीक्षक के पक्ष में लोगों के खुलकर सामने आने के बाद जिले में अनेक स्थानों पर विधायक के खिलाफ प्रदर्शन किए गए। लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे। विधायक का इस मामले में विरोध होते देख उनके समर्थकों ने भी अब पुलिस अधीक्षक के खिलाफ मोर्चा खोलने की शुरूआत की है। इस मुद्दे पर दोनों पक्षों की राजनीति सोमवार को गर्मायी रही।
करौली में सर्वसमाज समिति की ओर से हाकिम सिंह, उत्तमसिंह जादौन, बबलू शुक्ला, खुशबिहारी व्यास, लियाकत अली, नरेन्द्र सिंह हरसाना आदि ने ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलक्टर को सौंपा। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से विधायक की शिकायत को नजरअंदाज करने की मांग की गई है। लोगों ने विधायक से सार्वजनिक माफी मांगने और शिकायत को वापस लेने की मांग भी की है। ज्ञापन मेेें बताया गया है कि जिले में कांग्रेस के तीन अन्य विधायक तथा सर्वसमाज के लोग एसपी के कामकाज से संतुष्ट है। इसी प्रकार एक ज्ञापन नादौती तथा महावीरजी क्षेत्र से आए लोगों ने भी सौंपा। इस ज्ञापन में पुलिस अधीक्षक द्वारा स्मैक, अवैध हथियारों तथा दस्यु उन्मूलन को लेकर चलाए गए अभियानों की उपलब्धि का उल्लेख करते हुए पुलिस अधीक्षक को जनभावनाओं के अनुरूप यथावत रखने की मांग की गई है। मंडरायल में विधायक पीआर मीणा द्वारा पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा पर लगाए आरोपों पर विरोध जताते हुए युवा मनोज सिंह जादौन के नेतृत्व में सर्व समाज के लोगों ने विधायक के खिलाफ प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम तहसीलदार भोलाराम बैरवा को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि विधायक द्वारा कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अफसर पर आरोप लगाना निंदनीय है। कच्छावा ने जब से कार्यभार संभाला है कानून व्यवस्था सुधरी है। विधायक पृथ्वीराज अपने स्वार्थों के लिए एसपी पर आरोप लगा दबाव बना रहे हैं। इस दौरान मनोज सिंह जादौन, ओमपाल सिंह, उम्मेद मीना, हरिओम सिंह, गौरवपाल, श्याम अनिल जोशी आदि मौजूद रहे।


विधायक की मांग के समर्थन में टोडाभीम में सौंपा ज्ञापन

एसपी सहित नादौती थानाधिकारी व हैड कांस्टेबल हटाने की मांग

विधायक पीआर मीणा द्वारा पुलिस अधीक्षक पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर उनको हटाने की मांग के समर्थन मेें टोडाभीम इलाके के लोग भी सामने आए हैं। इस सम्बन्ध में क्षेत्र के कुछ लोगों ने टोडाभीम उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को सौंपा। इसमें एसपी मृदुल कच्छावा सहित नादौती थानाधिकारी वीरसिंह गुर्जर, हैड कांस्टेबल हेतराम गुर्जर को हटाने की मांग की गई है।
ज्ञापन में बताया गया है कि विधानसभा क्षेत्र टोडाभीम के दोनों उपखंड नादौती व टोडाभीम में आए दिन आपराधिक वारदातें हो रही हैं, लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर पा रही। ग्रामीणों की शिकायत पर गत दिनों हैड कांस्टेबल हेतराम गुर्जर का नादौती से तबादला किया गया था, लेकिन कुछ दिनों बाद ही उसे पुलिस अधीक्षक ने वापस नादौती थाने में लगा दिया। आरोप लगाया गया है कि ये पुलिस कर्मी अवैध वसूली करके अधिकारियों को देता है।
ग्रामीणों ने एसपी सहित नादौती थानाधिकारी वीरसिंह एवं हैड कांस्टेबल हेतराम गुर्जर को हटाने की मांग की। ज्ञापन में विधायक द्वारा पुलिस अधीक्षक को हटाए जाने की मांग का समर्थन किया है। ज्ञापन देने वालों में पालिका उपाध्यक्ष मोहम्मद इशहाक, पालिका पार्षद गुफरान काजी, शकील अहमद, रामस्वरूप मीणा राजोर, मोहनलाल मीणा, यूथ कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष महेश बड़ापुरा, राजेन्द्र मीणा, कमल आदि मौजूद रहे।

एसपी की कार्यशैली का नादौती में जताया विरोध, विधायक के समर्थन में आए कांग्रेसी


नादौती. सरपंच संघ के तहसील अध्यक्ष हेमराज गुर्जर व ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष शीशराम खटाना के नेतृत्व में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं व सरपंचों ने पुलिस अधीक्षक की कार्यशैली का विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक के खिलाफ और क्षेत्रीय विधायक पी.आर. मीणा द्वारा उन पर लगाए आरोपों का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार हरसहाय मीना को सौंपा।
ज्ञापन में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक मीणा का पुतला फूंकने की निंदा की गई है। कहा गया है कि जनप्रतिनिधियों का सम्मान करना सभी का दायित्व बनता है। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से शिकायत की गई है कि विधायक द्वारा बताए कार्यों की पुलिस अधीक्षक अनदेखी करते हैं। जब वे विधायक की नहीं सुनते तो उनसे आमजन की सुनवाई की क्या उम्मीद की जा सकती है। ज्ञापन में कहा गया है कि इस मामले को राजनीतिक तूल देने के साथ सामाजिक समरसता को बिगाडऩे के प्रयास कुछ लोग कर रहे हैं। ज्ञापन में विधायक का पुतला फूंकने वालों की निंदा करते हुए पुलिस अधीक्षक के स्थानान्तरण की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष मुरारीलाल गुर्जर, शंकर लाल मीना, कैलाश चंद मीना सरपंच गढख़ेड, सीताराम सरपंच रौंसी, श्रीराम खटाना, सरपंच प्रतिनिधि रामचरण रायसना आदि मौजूद रहे।