Karauli Accident News: जैसे-जैसे सर्दी और कोहरे का कहर तेज हो रहा है, वैसे-वैसे हादसे बढ़ रहे हैं. राजस्थान में बीते कुछ दिनों से कई बड़े हादसों की खबर सामने आई है। अब प्रदेश के करौली जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। करौली-गंगापुर मार्ग पर सलेमपुर गांव के मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक निजी बस और कार की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले कैला देवी का दर्शन करने गए थे। जहां से लौटते समय यह हादसा हुआ। इस हादसे में इंदौर के पांच लोगों की मौत हो गई।