11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

निर्भया कांड : अभियुक्त मुकेश के घर छाई वीरानी, ग्रामीण बोले – उसने कर्म ही ऐसे किए, सजा तो मिलनी ही थी…

Nirbhaya Case: दिल्ली में 16 दिसम्बर 2012 ( Delhi Gang Rape ) को चलती बस में मेडिकल छात्रा से गैंगरेप ( Nirbhaya Gang Rape Case ) करके उसकी हत्या करने के अभियुक्तों में शामिल मुकेश सिंह के घर पर ताला लटका है। वह करौली में कल्लादेह का मूल निवासी है।

2 min read
Google source verification

करौली

image

Dinesh Saini

Jan 08, 2020

nirbhya_case.jpg

करौली। दिल्ली में 16 दिसम्बर 2012 ( Delhi gang rape ) को चलती बस में मेडिकल छात्रा से गैंगरेप ( Nirbhaya Case ) करके उसकी हत्या करने के अभियुक्तों में शामिल मुकेश सिंह के घर पर ताला लटका है। वह करौली में कल्लादेह का मूल निवासी है। मामले के अन्य अभियुक्तों सहित इस अभियुक्त को फांसी का वारंट जारी होने के बाद मंगलवार रात को 8 बजे पत्रिका टीम आरोपी मुकेश के मूल घर पहुंची तो वहां वीरानी छाई थी। पता चला कि मुकेश के पिता मांगीलाल का निधन 3 वर्ष पहले हो गया और मां यहां आती-जाती रहती है। मुकेश को फांसी का वारंट जारी होने के बारे में बस्ती के लोगों को टीवी से जानकारी मिल गई थी लेकिन वो कुछ बोलने को तैयार नहीं थे। यहां तक कि अपने नाम भी नहीं बताए।

बस्ती के लोगों से चर्चा की तो वे बोले उसने कर्म ही ऐसे किए सजा तो मिलनी है। मुकेश की मां 7-8 दिन पहले यहां पर ही थी। वो फसल को संभालने आती रहती है। दिल्ली में उसके दो बेटे और भी हैं जिनके पास वह चली जाती है। गौरतलब है कि इस मामले में अभियुक्त मुकेश का एक भाई रामसिंह भी शामिल था। उसकी तिहाड़ जेल में 5 वर्ष पहले मौत हो चुकी। भद्रावती नदी पार एक टीले के ऊपर बने अभियुक्त मुकेश का घर पूरी तरह से जीर्ण-शीर्ण हालत में है। झौपड़ी और पाटौर पोश इस घर में टूटी कुर्सियां, खटिया पर पुराने, फटे कपड़े पड़े थे। मिट्टी भरी थी। उसके घर पहुंचने की राह मुश्किल भरी है। दुर्गम रास्ते के बीच से होकर जाना पड़ता है। घर के समीप भद्रावती नदी है, जिसमें फिलहाल पानी नहीं है ।


बचपन में ही चले गए
बस्ती के लोगों ने बताया कि मुकेश और रामसिंह बचपन में यहां से चले गए थे। इस वारदात से पहले दोनों के माता-पिता वहां जाते रहते थे।

खड़ी है कार-स्कूटर
मुकेश का घर चाहे निर्धनता बयां कर रहा हो लेकिन उसके घर के आगे वर्षों से एक कार खड़ी है। जीर्ण-शीर्ण हालत में एक स्कूटर भी खड़ा है। यह दोनों वाहन दिसम्बर 2012 में उस समय भी इसी घर में खड़े थे, जब यह मामला सामने आया था। कार को चारों तरफ घास-फूंस लगाकर बंद किया हुआ है।


बड़ी खबरें

View All

करौली

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग