
करौली में शुरू हुआ नर्सिंग कॉलेज
आज से शुरू हुआ नर्सिंग कॉलेज
विभिन्न जिलों से आएंगे प्रशिक्षणार्थी
पिछले बजट में करौली को मिली थी सौगात
करौली. गत वर्ष राज्य सरकार द्वारा करौली जिला मुख्यालय के लिए दी गई नर्सिंग कॉलेज की सौगात अब धरातल पर उतर गई है। जिला मुख्यालय पर बुधवार से नर्सिंग कॉलेज का संचालन शुरू हो गया। नर्सिंग कॉलेज की कक्षाओं की शुरूआत होने से शहर में विभिन्न जिलों के प्रशिक्षणार्थी यहां नर्सिंग प्रशिक्षण लेने को आएंगे।
सूत्रों के अनुसार नर्सिंग कॉलेज में 60 सीटों का आवंटित किया गया है। इन 60 सीटों के लिए पिछले दिनों प्रथम ऑनलाइन काउंसलिंग पूरी हो चुकी है और निर्धारित 13 अप्रेल की तिथि तक प्रथम वर्ष के लिए 46 प्रशिक्षणार्थी आ चुके हैं। बुधवार से कॉलेज में कक्षाओं की शुरूआत हो गई। गौरतलब है कि गत वर्ष (2021-22) बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने करौली में नर्सिंग कॉलेज की घोषणा की थी। उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय पर तीन वर्ष पहले मेडिकल कॉलेज भी स्वीकृत हुआ था, लेकिन अभी तक कॉलेज का संचालन शुरू नहीं हो सका है। हालांकि कॉलेज को भूमि आवंटित हो चुकी है।
हालांकि अभी नर्सिंग कॉलेज के लिए नवीन भवन तो नहीं बना है, लेकिन इसकी शुरूआत इस सत्र में सामान्य चिकित्सालय परिसर स्थित एएनएम ट्रेनिंग सेन्टर में होगी, जहां तैयारियां की गई हैं। पिछले महिनों में कॉलेज भवन के लिए करीब 16 बीघा भूमि का आवंटन भी हो चुका है, लेकिन अभी भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। वैसे भवन निर्माण एवं हॉस्टल के लिए उच्च स्तर से प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की जा चुकी है। सूत्रों के अनुसार कॉलेज भवन मय छात्रावास के लिए 2103.56 लाख रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी हुई है। इससे उम्मीद है कि जल्द ही भवन निर्माण का कार्य भी शुरू हो जाएगा।
पहले बैच में आएंगे 46 प्रशिक्षणार्थी
एएनएम ट्रेनिंग सेन्टर के प्रभारी हरसहाय गुर्जर ने बताया कि फिलहाल नर्सिंग कॉलेज का संचालन ट्रेनिंग सेन्टर में होगा, जिसकी तैयारियां कर ली गई हैं। 46 प्रशिक्षणार्थी प्रथम काउंसलिंग में यहां आवंटित हुए हैं।
राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसार करौली में 20 अप्रेल से नर्सिंग कॉलेज की शुरूआत होकर कक्षाओं का संचालन शुरू कर दिया गया है।
अभी एएनएम ट्रेनिंग सेन्टर में नर्सिंग प्रशिक्षण का बैच शुरू होगा।
-डॉ. पूरणमल वर्मा, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, करौली
Published on:
20 Apr 2022 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
