7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

करौली

ओशो ध्यान शिविर शुरू, कई राज्यों से आए साधक

Osho meditation camp started, seekers came from many states -तीन दिल करेंगे योग साधना

Google source verification

हिण्डौनसिटी. बयाना रोड स्थित सूरौठ पैलेस में गुरुवार देर शाम ओशो ध्यान शिविर शुरू हुआ। रुड़की से आए शिविर संचालक स्वामी सागर ने आचार्य रजनीश ओशो के चित्रपट पर दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया।
ओशो मित्र समूह के स्वामी ओम प्रकाश भारती ने बताया कि तीन दिवसीय आवासीय ध्यान शिविर में सुबह 7 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक विभिन्न सत्रों में संगीत, हास्य व मौन पर आधारित मनोचिकित्सा एवं ध्यान प्रयोग कराए जाएंगे। जो मनुष्य की दमित भावनात्मक आवेग एवं कुंठित ग्रंथियों के निष्कासन में सहयोगी होती हैं। इसके अलावा ध्यान विधियां शारीरिक एवं मानसिक लाभ प्रदान करेंगी। शिविर में दिल्ली, गाजियाबाद, धौलपुर, जयपुर सहित कईयों राज्यों के शहरों से आए साधकों के साथ स्थानीय लोग भी भाग ले रहे हैं।

चौधरी चरणसिंह ने किए देश और किसानों के हित में किए काम

हिण्डौनसिटी. पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती गरुवार को जाट समाज की ओर से मनाई गई। समाज के युवाओं ने शहर के चौपड सर्किल स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही वक्तओं ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाल बताए मार्ग पर चलनें की बात कही।
जाट समाज चौरासी के महामंत्री अमर सिंह बेनीवाल व प्रवक्ता करतार सिंह चौधरी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह द्वारा देश और किसानों के हित में किए गए कार्यों को हमेशा याद रखा जाएगा। इस दौरान संगठन मंत्री पिंटू सोलंकी, युवा जाट समाज चौरासी अध्यक्ष मोरध्वज पहलवान, युवा जाट समाज चौरासी विशिष्ट महामंत्री चरण सिंह बेनीवाल, सहायक महामंत्री राजेश सोलंकी, संरक्षक समिति सदस्य रामअवतार बरगमा, युवा जाट समाज चौबीसा अध्यक्ष रामप्रकाश डागुर, विजय सिंह डागुर, टाईगर फोर्स हिण्डौन के अध्यक्ष मन्नू चौधरी, योगेश शास्त्री, वीरेंद्र तेवतिया, सूकाभैया बरगमा आदि रहे मौजूद रहे।

बड़ी खबरें

View All

करौली

राजस्थान न्यूज़