15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अन्नकूट प्रसादी के लिए उमड़े लोग

हिण्डौनसिटी. गोवर्धन पूजा के बाद शहर में अन्नकूट आयोजनों का दौर शुरू हो गया है। सोमवार को जोशी कॉलोनी में नर्वदेश्वर महादेव मंदिर पर अन्नकूट महोत्सव का आयोजन हुआ। इसमें शाम को भगवान शंकर अन्नकूट झांकी सजाई गई।

less than 1 minute read
Google source verification
karauli

अन्नकूट प्रसादी के लिए उमड़े लोग

हिण्डौनसिटी. गोवर्धन पूजा के बाद शहर में अन्नकूट आयोजनों का दौर शुरू हो गया है।
सोमवार को जोशी कॉलोनी में नर्वदेश्वर महादेव मंदिर पर अन्नकूट महोत्सव का आयोजन हुआ। इसमें शाम को भगवान शंकर अन्नकूट झांकी सजाई गई। आयोजन समिति के गोपाल शर्मा ने बताया कि शिव पंचायत की प्रतिमाओं का शृंगार कर कढ़ी, चावल, बाजरा व मिश्रित सब्जियों का भोग लगाया गया। इस दौरान मंदिर को भी दीपोत्सव की भांति सजाया गया। मंदिर के बाहर पंगत लगा कर लोगों को अन्नकूट की प्रसादी का जीमन कराया गया। मंदिर में शाम को भजन कीर्तन का कार्यक्रम भी हुआ।
गुढ़ाचन्द्रजी. तिमावा में गोंड बाबा के स्थान पर सोमवार को अन्नकूट भण्डारा हुआ, इसमें सैंकड़ों लोगों ने प्रसादी ग्रहण की। ग्रामीण राजेन्द्र तिमावा ने बताया कि गोठिया ने बाबा को कढ़ी-बाजरे की प्रसादी का भोग लगाया। दोपहर बारह बजे से लोग प्रसादी पाने पहुंचे। इस मौके पर रामहंस, हेमराज, रामवक्ष, रामरूप, किरोड़ी, रामफल, महेन्द्र मौजूद थे।
लांगरा. निकटवर्ती गढ़ीका गांव में ठाकुरजी मंदिर में अन्नकूट का आयोजन हुआ। जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रसादी ग्रहण की। गढीका गांव के ग्रामीणों की ओर से आयोजित कार्यक्रम काफी लोगों की भीड़ उमड़ी।
अन्नकूट का आयोजन आज
टोडाभीम. कस्बे के गोपालपुरा रोड पर धर्म कांटे के सामने स्थित विश्वकर्मा मंदिर पर मंगलवार को अन्नकूट प्रसादी का आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति सदस्यों ने बताया कि इस मौके पर भगवान को अन्नकूट की प्रसादी का लगाने के बाद श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरित की जाएगी।