scriptपरशुरामजी की आज निकलेगी शोभायात्रा, ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती आएंगे | परशुरामजी की आज निकलेगी शोभायात्रा, ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती आएंगे | Patrika News
करौली

परशुरामजी की आज निकलेगी शोभायात्रा, ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती आएंगे

हिण्डौनसिटी. ब्राह्मण समाज की ओर से गुरुवार शाम को भगवान परशुराम की शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इसमें बद्रीनाथ ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती भाग लेंगे। दो दिवसीय कार्यक्रम में शंकरचार्य धर्मसभा को भी संबोधित करेंगे। शोभायात्रा एवं धर्मसभा को लेकर बुधवार को तहसील ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया।

करौलीMay 16, 2024 / 10:20 am

Anil dattatrey

karauli news

परशुरामजी की आज निकलेगी शोभायात्रा, ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती आएंगे

हिण्डौनसिटी. ब्राह्मण समाज की ओर से गुरुवार शाम को भगवान परशुराम की शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इसमें बद्रीनाथ ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती भाग लेंगे। दो दिवसीय कार्यक्रम में शंकरचार्य धर्मसभा को भी संबोधित करेंगे। शोभायात्रा एवं धर्मसभा को लेकर बुधवार को तहसील ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया।
ब्राह्मण समाज के तहसील अध्यक्ष अशोक शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के तहत रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास 60 फीट रोड पर दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक ब्राह्मण समाज की सभा होगी। जिसमें विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। दोपहर 2 बजे शंकराचार्य भरतपुर से रवाना होकर हिण्डौन पहुंचेगे। जहां महवा रोड से स्वागत करते हुए आयोजन स्थल तक लाया जाएगा। अपराह्न 3.30 बजे से 5 बजे तक शंकराचार्य धर्मशभा को संबोधित की धर्म जागरण का संदेश देंगे। इस दौरान आयोजन समिति द्वारा आमंत्रित किए सर्वसमाज के अध्यक्ष व पदाधिकारियों का शंकराचार्य के समक्ष अभिनंदन किया जाएगा।
सजीव झांकियों के साथ शाम सवा 5 बजे निकलेगी शोभायात्रा-
धर्म सभा के बाद शाम 5.15 बजे महवा रोड स्थित झंडूकापुरा के शिवालय से भगवान परशुराम की शोभायात्रा शुरू होगी। 2 बैण्ड और 2 डीजे की स्वर लहरियों के साथ भगवान परशुरामजी की पीतल की प्रतिमा को रथ मेंं विराजित कर निकाला जाएगा। शोभायात्रा में आधा दर्जन सजीव झांकी सजाई जाएंगी। शोभायात्रा ओवर ब्रिज से निकल नई मंडी, बयाना मोड़ चौपड़ डेम्परोड, शीतला चौराहा होते हुए ब्राह्मण धर्मशाला पहुंचेगी। जहां शंकराचार्य भगवान परशुरामजी के मंदिर में महाआरती करेंगे।
गौ प्रतिष्ठा संकल्प यात्रा कल
गौ प्रतिष्ठा संकल्प यात्रा के तहत शुक्रवार सुबह शहर में शंकराचार्य पदयात्रा करेंगे। इस दौरान वे करौली रोड़ गौशाला से सुबह 7 बजे लोगों के साथ पैदल चल कर बयाना मार्ग स्थित टीकाकुण्ड हनुमानजी मंदिर पहुंचेंगे।

Hindi News/ Karauli / परशुरामजी की आज निकलेगी शोभायात्रा, ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती आएंगे

ट्रेंडिंग वीडियो