
आर्यसमाज भवन में राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम में कविता पाठ करती महिला व मंचस्थ अतिथि
कार्यक्रम की शुरुआत संभाग प्रभारी रेखा सोनी, डॉ. राजगिरीश व डॉ. हेमलता गुप्ता ने स्वामी दयानंद सरस्वती के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलित कर दी। कार्यक्रम में रेखा वाष्र्णेय ने बेटी की सामाजिक स्थिति पर कविता पाठ की दिल को छू लिया।
समिति की जिला प्रभारी कुमोदिनी गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में हुई प्रतियोगिताओं में कीर्ति आर्य, मंजू आर्य, रमा आर्य व श्वेता ने भाग लिया। इनमें श्वेता वाष्र्णेय प्रथम, रमा द्वितीय व कीर्ति आर्य तृतीय रही। इससे पूर्व रेखा, मीरा, इंदु आदि ने अतिथियों का पीत पट्ट ओढ़ा कर स्वागतम किया।
शिवदास अध्यक्ष, विष्णु कोषाध्यक्ष निर्वाचित
रीको उद्योग मंडल के चुनाव
हिण्डौनसिटी. रीको उद्योग मंडल के चुनाव रविवार को रीको स्थित उद्योग मंडल भवन में हुए। इसमें शिवदास सिंहल भांकरी वाले को अध्यक्ष व विष्णु मित्तल को कोषाध्यक्ष चुना गया। रीको उद्योग मंडल के निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट मंगलसिंह धाकड़ ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार शिवदास सिंहल व दिलीप गुप्ता ने नामांकन दाखिल किए। इसके अलावा कोषाध्यक्ष पद के लिए विष्णु मित्तल व प्रवीण कुमार ने नामांकन दाखिल किए। चुनाव में उद्योग मंडल के 254 में से 251 मतदाताओं ने मत का उपयोग किया।
अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शिवदास सिंहल को 128 व दिलीप गुप्ता को 123 मत मिले। इस पर पांच मतों से शिवदास सिंहल को अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। इसी प्रकार कोषाध्यक्ष पद के लिए विष्णु मित्तल को 142 व प्रवीण कुमार को 106 मत मिले तथा तीन मत निरस्त माने गए। इस तरह विष्णु मित्तल को 36 मतों से कोषाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। निर्वाचन कमेटी में निवर्तमान अध्यक्ष नथोली गुर्जर के साथ एम. इकबाल बबलू, सतीश कोटरी, महेश धाकड़, वृषभान शर्मा, गिरवर जोशी शामिल थे। सभी ने शांति पूर्णचुनाव कराने में सहयोग प्रदान किया।
Published on:
19 Mar 2018 01:55 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
