13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तहसील परिसर में लगाए पौधे

मण्डरायल.यहां तहसील परिसर में बुधवार को युवा संघर्ष समिति की ओर से विभिन्न प्रकार के पौधे लगा उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर तहसीलदार हनुमान प्रसाद मीना ने पीपल का पौधा लगा अभियान की शुरुआत की।

less than 1 minute read
Google source verification
तहसील परिसर में लगाए पौधे

तहसील परिसर में लगाए पौधे

मण्डरायल.
यहां तहसील परिसर में बुधवार को युवा संघर्ष समिति की ओर से विभिन्न प्रकार के पौधे लगा उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर तहसीलदार हनुमान प्रसाद मीना ने पीपल का पौधा लगा अभियान की शुरुआत की।

युवा संघर्ष समिति के सौरभ समाधिया ने बताया कि समिति की ओर से हरित राजस्थान कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए उपखण्ड मुख्यालय अन्तर्गत सभी सार्वजनिक स्थलों पर विभिन्न किस्मों के करीब 500 पौधे लगाने का लक्ष्य है। इस दौरान एडवोकेट रामसहाय पाराशर, गोपाल सिंह, मनोज सिंह जादौन, मयंक पुजारी, तरुण चौबे, अमन हरिदेनिया आदि मौजूद रहे।
पौधरोपण किया
करीरी मेरेडा. टोडाभीम के महेंद्र वाड़ा के बालाजी धाम पर ताला वाले हनुमान मंदिर पर शिव कावड़ यात्रा समिति द्वारा पौधरोपण कार्य किया गया। इस अवसर पर हुकम राज शर्मा, कुलदीप शर्मा, रामअवतार मीणा, अंकित शर्मा, कृष्ण मीणा, रामकेश मीणा, अरविंद शर्मा आदि मौजूद रहे।
स्कूल में किया पौधरोपण
गोठरा. ग्राम पंचायत जोडली के राप्रावि छिरवानी में हरित राजस्थान कार्यक्रम के तहत एसएमसी अध्यक्ष रामस्वरूप माली के नेतृत्व में पौधारोपण किया गय। प्रधानाध्यापक ईमराज मीणा ने बताया कि विद्यालय परिसर में स्टाफ सहित छात्र-छात्राओं ने आंवला, मीठा नीम, अशोक ्रचांदनी, गुलाब आदि के 11 पौधे लगाए। पौधों के संरक्षण के लिए कार्मिकों की जिम्मेदारी तय की गई। ग्रामीणों को सार्वजनिक स्थानों पर अधिकाधिक पेड़ लगाने के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।


बड़ी खबरें

View All

करौली

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग