
सरकारी अस्पताल में दवा से पहले मिला जेब तराशी का दर्द
हिण्डौनसिटी. मोहननगर स्थित राजकीय चिकित्सालय में सोमवार को उपचार कराने आए एक रोगी की जेब से किसी ने 10 हजार रुपए पार कर लिए। पीडि़त वृद्ध ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पुलिस के अनुसार मासलपुर के डुकावली गांव निवासी प्रतापसिंह गुर्जर ने प्राथमिकी में बताया कि बीमार होने की वजह से सुबह करीब 10 बजे वह राजकीय चिकित्सालय में उपचार कराने आया था। जहां रोगी पंजीयन काउंटर पर वह पर्ची लेने के लिए कतार में खड़ा था। इस दौरान किसी ने उसके कुर्ते की जेब से 10 हजार रुपए पार कर लिए। जेब कटने का पता चलने पर वह डॉ. रामराज मीणा के पास पहुंचा और आपबीती सुनाई।
चिकित्सक व नर्सिंग स्टॉफ ने सुरक्षा गार्डों की मदद से चिकित्सालय परिसर में जेबतराश की तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर चिकित्सालय में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
Published on:
22 Oct 2019 12:02 am
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
