27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकारी अस्पताल में दवा से पहले मिला जेब तराशी का दर्द

Pocket pain was found in government hospital before medicine.10 thousand rupees crossed from the patient's pocket. The registration counter stood in the queue taking a slip.रोगी की जेब से 10 हजार रुपए पार.पंजीयन काउंटर पर पर्ची लेने खड़ा था कतार में

less than 1 minute read
Google source verification
रोगी की जेब से 10 हजार रुपए पार.पंजीयन काउंटर पर पर्ची लेने खड़ा था कतार में

सरकारी अस्पताल में दवा से पहले मिला जेब तराशी का दर्द

हिण्डौनसिटी. मोहननगर स्थित राजकीय चिकित्सालय में सोमवार को उपचार कराने आए एक रोगी की जेब से किसी ने 10 हजार रुपए पार कर लिए। पीडि़त वृद्ध ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।


पुलिस के अनुसार मासलपुर के डुकावली गांव निवासी प्रतापसिंह गुर्जर ने प्राथमिकी में बताया कि बीमार होने की वजह से सुबह करीब 10 बजे वह राजकीय चिकित्सालय में उपचार कराने आया था। जहां रोगी पंजीयन काउंटर पर वह पर्ची लेने के लिए कतार में खड़ा था। इस दौरान किसी ने उसके कुर्ते की जेब से 10 हजार रुपए पार कर लिए। जेब कटने का पता चलने पर वह डॉ. रामराज मीणा के पास पहुंचा और आपबीती सुनाई।

चिकित्सक व नर्सिंग स्टॉफ ने सुरक्षा गार्डों की मदद से चिकित्सालय परिसर में जेबतराश की तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर चिकित्सालय में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।