राकेश ने बताया कि वह चोरी की दो कारों को काटकर कबाड़े में बेच चुका है। इसके अलावा पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने वाले रिंकू मीणा पुत्र रामेश्वर निवासी भूड़ा, संतोष मीणा पुत्र खिलाड़ी व धूपसिंह जाटव पुत्र जौहरी जाटव निवासी गद्दीपुरा को भी गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मोटरसाइकिल बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपितों से पूछताछ के बाद मांचड़ी गांव में छिपाकर रखी 9 मोटरसाइकिलों को भी बरामद कर लिया। टीम में बालघाट थाने के एएसआई राजेन्द्र गिरी, भरतसिंह, देवेन्द्र और जिला मुख्यालय के हैडकांस्टेबल गजराज, जिनेश सिंह, बनवारी लाल, चेतन, हरिसिंह शामिल थे।