28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस के हत्थे चढ़ा वाहन चोर गिरोह

बालघाट थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह को पकडऩे में सफलता हासिल की है। साथ ही उनके कब्जे से एक कार व 14 मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं

2 min read
Google source verification

image

Shankar Sharma

Feb 26, 2016

Karauli photo

Karauli photo

निसूरा
. बालघाट थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह को पकडऩे में सफलता हासिल की है। साथ ही उनके कब्जे से एक कार व 14 मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं। गिरोह में तीन शातिर वाहन चोर एवं चार खरीदार शामिल हैं।


क्षेत्र में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बालघाट थानाधिकारी मुकेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया। टीम ने 21 फरवरी को वाहन जांच के दौरान एक बाइक पर जा रहे तीन जनों रामप्रसाद मीणा पुत्र कालूराम निवासी मांचड़ी, विजय मीणा पुत्र पप्पूराम मीणा निवासी ढहरिया एवं पंकज मीणा पुत्र रमेशचंद निवासी जिंसी का पुरा टोडाभीम को रोक बाइक के कागजात मांगे। लेकिन उपलब्ध नहीं कराए।


इस पर गहनता से पूछताछ करने पर उन्होंने बाइक जयपुर से चुराकर लाना बताया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की, जिसमें उन्होंने वाहन चोरी की सभी वारदातों को स्वीकार किया। बालघाट थानाधिकारी मुकेश शर्मा के अनुसार आरोपितों ने बताया कि वे गाडिय़ों को चुराकर करौली के राकेश खटीक को बेचते हैं। इसके बाद पुलिस ने राकेश खटीक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक मारुति कार भी बरामद की है। राकेश ने पुलिस को बताया कि पंकज जयपुर से गाडिय़ां चुराकर उसके पास रखता था, फिर उन्हें एक-एक करके बेचता था।


राकेश ने बताया कि वह चोरी की दो कारों को काटकर कबाड़े में बेच चुका है। इसके अलावा पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने वाले रिंकू मीणा पुत्र रामेश्वर निवासी भूड़ा, संतोष मीणा पुत्र खिलाड़ी व धूपसिंह जाटव पुत्र जौहरी जाटव निवासी गद्दीपुरा को भी गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मोटरसाइकिल बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपितों से पूछताछ के बाद मांचड़ी गांव में छिपाकर रखी 9 मोटरसाइकिलों को भी बरामद कर लिया। टीम में बालघाट थाने के एएसआई राजेन्द्र गिरी, भरतसिंह, देवेन्द्र और जिला मुख्यालय के हैडकांस्टेबल गजराज, जिनेश सिंह, बनवारी लाल, चेतन, हरिसिंह शामिल थे।


विभिन्न स्थानों पर की वारदात
थानाधिकारी ने बताया कि ये वाहन चोर जयपुर, दौसा, हिण्डौन, टोडाभीम, बूंदी आदि क्षेत्रों से मोटरसाइकिल व कारों की चोरी कर चुके हंै। उन्होंने बताया कि पंकज जयपुर के जवाहर सर्किल से आधा दर्जन से अधिक बाइक चोरी कर चुका है तथा वाहन चोरी के मामले में पूर्व में वह तीन माह की जेल भी काट चुका है। पुलिस का कहना है कि आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।