20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Monsoon Update: बस इतना सा इंतजार, शुरु होने वाला है मूसलाधार बारिश का दौरा, Yellow Alert जारी

मौसम विभाग ने करौली और सवाईमाधोपुर जिले में बारिश की संभावना जताई है

less than 1 minute read
Google source verification
weather_alert_10.jpg

,,

करौली। मौसम विभाग ने राजस्थान में जल्द ही मानसून की एंट्री किए जाने की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान में परिस्थितियां अनुकूल बनीं हुईं हैं, जो कि मानसून के आगमन के लिए अच्छी हैं। पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 25 जून से मानसून पूर्व की बारिश की गतिविधियों में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में प्री मानसून बारिश का दौर शुरू हो गया है। इसके साथ ही विभाग ने करौली और सवाईमाधोपुर जिले में बारिश की संभावना जताई है। यहां 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। विभाग ने दोनों जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें- यहां कोरोना का खौफ नहीं फिर भी 10 साल से मास्क लगाकर घूम रहे हैं लोग, कारण कर देगा हैरान

वहीं सवाईमाधोपुर के चौथकाबरवाड़ा तहसील क्षेत्र सहित टोंक जिले में बिपरजॉय चक्रवाती तूफान के असर से हुई तेज बारिश के चलते गलवा नदी में तेज उफान आ गया है। ऐसे में नाहरी रपट पर डेढ़ फीट से ऊपर पानी आने के कारण मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया था, जिसके चलते लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें- कैंसर, डायबिटीज, टीबी, हृदय रोग और ब्लड शुगर की एक झटके में छुट्टी कर सकता है ये अनोखा दूध, जानिए कैसे

बिपरजॉय जाने के बाद प्रदेश में नमी अधिक होने से मारवाड़ में मानसूनी जलवायु कायम हो गई है यानी दिन व रात के तापमान में 7-8 डिग्री का ही अंतर आ रहा है। केवल उमस की वजह से लोग हलकान हो रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले दस दिन में मानसून के राजस्थान में हाड़ौती के रास्ते प्रवेश करने की उम्मीद है। मारवाड़ पहुंचने में अभी करीब एक पखवाड़ा बाकी है।