
घने कोहरे से ट्रेनों की रफ्तार जकड़ गई है। दिल्ली व पूर्वोत्तर की ओर से आने वाली ट्रेन 81-20 घंटे देरी से आ रही हैं।
समय पर गंतव्य नहीं पहुंचने से शनिवार को पटना-कोटा एक्सप्रेस रद्द कर रही। वहीं शुक्रवार को आने वाली पटना-कोटा एक्सप्रेस व मुम्बई-मुजफ्फरपुर अबध एक्सप्रेस 16 घंटे देरी से आई।
रेलवे सूत्रों के अनुसार दिल्ली की ओर से आने वाली देहरादून एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे, मथुरा-रतलाम पैसेंजर दो घंटे, हजरत निजामुद्दीन-कोटा होली डे ढाई घंटे तथा आगरा-कोटा पैसेंजर दो घंटे देरी से आया।
इसी प्रकार मुम्बई की ओर से आने वाली पश्चिम एक्सप्रेस दो घंटे, जनता एक्सप्रेस व कोटा-आगरा पैसेंजर डेढ़ घंटे तथा जनशताब्दी एक्सप्रेस सवा घंटे देरी से आई। निर्धारित समय पर रेलवे स्टेशन पहुंचे यात्रियों को ट्रेन के इंतजार में घंटों स्टेशन पर बैठे रहना पड़ा।
नव वर्ष पर कैलादेवी व श्रीमहावीरजी दर्शनों को आए यात्रियों को टे्रनों की लेटलतीफी से काफी परेशानी हुई है।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
