7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: 4 महीने में ही दूसरी बार ऑफिसर बने अंशुमान, RJS में 66वीं रैंक की हासिल; पढ़ें Success Story

राजस्थान न्यायिक सेवा (आरजेएस) के घोषित हुए अंतिम परिणाम में अंशुमान वशिष्ठ ने सामान्य वर्ग में 66वीं रैंक हासिल की है।

less than 1 minute read
Google source verification

राजस्थान न्यायिक सेवा (आरजेएस) के घोषित हुए अंतिम परिणाम में शहर के तिरुपति नगर निवासी अंशुमान वशिष्ठ ने सामान्य वर्ग में 66वीं रैंक हासिल की है। रविवार को परिणाम जारी होने के बाद अंशुमान के घर दीपावली से पहले खुशियां छा गई हैं। अंशुमान वर्तमान में जेडीए जयपुर में जूनियर लीगल ऑफिसर के पद पर कार्यरत है।

मूलत: शहर की पुरानी आबादी क्षेत्र के पाठक पाड़ा निवासी अंशुमान के पिता ओमप्रकाश विशिष्ठ सेवानिवृत शिक्षक व मां संतोष शर्मा राजकीय उमा विद्यालय नई मंडी में व्याख्याता हैं। माता-पिता ने बताया कि अंशुमान इकलौती संतान हैं। उसने वर्ष 2016 में राजस्थान विश्वविद्यालय के एलएलबी व 2018 में एलएलएम में गोल्ड मेडल प्राप्त किया था। इसी वर्ष जुलाई माह में उसका जूनियर लीगल ऑफिसर पद पर चयन हुआ था। जिसमें अंशुमान ने 5 वीं वरीयता प्राप्त की थी। अंशुमान फिलहाल जयपुर में है। घर पर उसके माता-पिता को बधाइयां देने के लिए लोग पहुंच रहे हैं।

यह रही कट ऑफ

सामान्य श्रेणी की कट ऑफ 164.5, सामान्य (विधवा) की 153.5, सामान्य (परित्यक्ता) की 153.5, अनुसूचित जाति की 136.5, अनुसूचित जनजाति की 136, ईडब्ल्यूएस की 158, ओबीसी-एनसीएल की 152.5, ओबीसी-एनसीएल (परित्यक्ता) की 146, एमबीसी-एनसीएल की कट ऑफ 134 तथा दिव्यांगों की कट ऑफ 121.5, रही। विधवा श्रेणी की अभ्यर्थियों की कमी को देखते हुए परित्यक्ता श्रेणी के अभ्यर्थियों को चुना गया है।

यह भी पढे़ं : राजस्थान में सगे भाई-बहन का एक साथ हुआ RJS में चयन, खुशखबरी सुनते ही DJ पर नाचने लगे परिजन