8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: 5000 की आबादी वाले गांवों में बनेंगे ‘अटल पथ’, इन गावों की खुली किस्मत; जानें

राजस्थान में पांच हजार की आबादी वाले पांच गांवों में अब चमचमाते अटल पथ नजर आएंगे।

2 min read
Google source verification
atal path in rajasthan

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo- Patrika Website)

करौली जिले के पांच हजार की आबादी वाले पांच गांवों में अब चमचमाते अटल पथ नजर आएंगे। अटल पथ निर्माण के लिए सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से निविदा प्रक्रिया की कवायद की जा रही है। राज्य सरकार की बजट घोषणा के तहत प्रथम चरण में जिले की चारों विधानसभाओं में पांच गांवों का अटल पथ निर्माण कार्य के लिए चयन किया गया है। सरकार की ओर से इन गांवों में निर्माण कार्यों के लिए स्वीकृति भी जारी कर दी गई है। अब अटल पथ निर्माण के लिए निविदाएं प्रक्रियाधीन है। संभवत: जून माह में निविदा प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार्य शुरू हो जाएगा।

पहले 10 हजार की आबादी बनता था अटल पथ

गौरतलब है कि पहले 10 हजार की आबादी वाले गांवों में अटल पथ का निर्माण होता था, लेकिन राज्य सरकार ने अब वर्ष 2025-26 के बजट में प्रदेश के पांच हजार की आबादी वाले गांवों का चयन कर इनमें अटल पथ निर्माण की घोषणा की। इसके तहत जिले में पांच हजार की आबादी वाले गांवों में से प्रथम चरण में 5 गांवों का चयन किया गया है। ये गांव जिले की चारों विधानसभा के हैं।

इन गांवों में बनेंगे अटल पथ

करौली विधानसभा क्षेत्र के कटकड़ गांव में एक किलोमीटर के अटल पथ का निर्माण होगा, वहीं टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र के गुढ़ाचन्द्रजी में 1.25 किलोमीटर का अटल पथ बनेगा। टोडाभीम के ही मूंडिया गांव में 2 किलोमीटर का अटल पथ बनाया जाएगा। हिण्डौन विधानसभा क्षेत्र के अकबरपुर गांव में 1.40 किलोमीटर का अटल पथ तो सपोटरा विधानसभा क्षेत्र के आस्थाधाम कैलादेवी में 1.20 किलोमीटर का अटल पथ का निर्माण कराया जाएगा।

यह राशि होगी खर्च

प्रत्येक अटल पथ के निर्माण पर दो-दो करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। हालांकि कैलादेवी कस्बे के अटल पथ की स्वीकृति में एक करोड़ की राशि अंकित होने के कारण सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से रिवाइज स्वीकृति के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा गया है।

सीसी सड़कों का होगा निर्माण

अटल पथ का निर्माण सीमेंट-कंक्रीट (सीसी) के जरिए कराया जाएगा। गौरतलब है कि कई गांवों में मुय सड़कें सड़कें खराब हो चुकी हैं और उनमें गड्ढे पड़े हैं। साथ ही पहले उनकी चौड़ाई भी कम थी। ऐसे में चयनित किए गए गांवों में अटल पथ निर्माण होने से आवागमन सुगम होगा। जगह की उपलब्धता के अनुसार किसी जगह 7 मीटर तो किसी जगह 5.50 मीटर चौड़ाई की सड़क का निर्माण कराया जाएगा।

सरकार की बजट घोषणा के तहत पांच हजार की आबादी वाले गांवों में अटल पथ निर्माण के लिए गांवों का चयन किया गया। सरकार की ओर से पांच गांवों के लिए स्वीकृति जारी की गई है। अटल पथ निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी है। हालांकि कैलादेवी में स्वीकृति एक करोड़ ही होने के कारण रिवाइज स्वीकृति के लिए मुय अभियंता को पत्र भेजा गया है।

-जयलाल मीना, अधीक्षण अभियंता, सानिवि, करौली

यह भी पढ़ें : CM भजनलाल का बड़ा एक्शन… एक साथ कई अधिकारियों की वेतनवृद्धि और पेंशन पर चलाई कैंची