
करौली . चिकित्सकों की हड़ताल से आहत सरकार अब सख्ती पर आ गई है। शनिवार को जिला कलक्ट्रेट में बैठक में भाग लेने आए १० चिकित्सकों को पुलिस ने गिरतार कर एसडीओ के समक्ष पेश किया। यहां सभी को सरकारी काम करने के लिए पाबंद किया गया है।
Www.patrika.com की रोचक व इंट्रेस्टिंग न्यूज देखने के लिए विजिट कर सकते हैं यहां
पुलिस उपाधीक्षक हनुमान ङ्क्षसह कविया ने बताया कि शनिवार को जिलेभर के चिकित्सक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य समिति की बैठक में हिस्सा लेने आए थे। इसी दौरान यहां पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने यहां से डॉ. आर.एस. मीना टोडाभीम, उमेश कुमार गुप्ता हिण्डौन, डॉ. रामकेश करौली, बाबूलाल जाटव करौली, डॉ. जगमोहन करौली, डॉ. आर.एल. कोली करौली, डॉ. पूरणमल वर्मा सपोटरा, डॉ. दर्शन सिंह गुर्जर श्रीमहावीरजी, डा. हंसराज सपोटरा एवं डॉ. डी.एस. मीणा टोडाभीम को गिरतार कर एसडीओ के समक्ष पेश किया।
एसडीओ के समक्ष पेश कर कराया पाबंद
एसडीओ ने सभी चिकित्सकों को सरकारी कामकाज करने के लिए पाबंद किया है। इससे पूर्व सामान्य चिकित्सालय में चिकित्सकों के नहीं आने से मरीज इधर-उधर भटकते रहे। शनिवार को अस्पताल में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्रीराम मीना, डॉ. हिमांशु कायटा, डॉ. लखनलाल मीणा एवं इटर्नशिप कर रहे डॉ. शिवम लवानियां ने आउटडोर संभाला।
Published on:
16 Dec 2017 10:13 pm

बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
