25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिन धौंसबाजों ने घेर ली जमीन, अतिक्रमण हटाने वहां चलेगा कानून का डंडा, इस तरह से नहीं बचेगा कोई

सफाई व्यवस्था की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश

2 min read
Google source verification

करौली

image

Vijay ram

Feb 08, 2018

सफाई व्यवस्था की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश

करौली. यहां महू इब्राहिमपुर (हिण्डौनसिटी) ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अब कानून का डंडा चलेगा। इसके लिए गांवों में हो रहे अवैध कब्जों को चिन्हित कर अतिक्रमियों की सूची तैयार की जाएगी। फिर अतिक्रमण ध्वस्त किए जाएंगे।

कलक्टर अभिमन्यु कुमार ने मंगलवार रात महूइब्राहिमपुर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुई रात्रि चौपाल में यह बात कही। कलक्टर ने साफ कहा कि अगर कार्रवाई से बचना है तो अतिक्रमी स्वयं ही सरकारी भूमि से कब्जों को हटा लें।

रात करीब आठ बजे शुरू हुई चौपाल में कलक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने चौपाल के माध्यम से योजनाओं को समझने व इनका लाभ लेने की बात कही। इस दौरान महिलाओं ने गंदगी से निजात दिलाने की मांग की। इस पर कलक्टर ने सरपंच व सचिव को सफाई व्यवस्था की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। कलक्टर ने बिना अनुज्ञा-पत्र के हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए सफाई व्यवस्था की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेन्द्र माहेश्वरी ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर-घर में शौचालय निर्माण कर गांव को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) करने की बात कही। उन्होंने कहा कि परिवार में मां, बहन और बेटी अगर खुले में शौच करने जाती है तो ये शर्म की बात है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित 16 लाभार्थियों में से महज तीन ने ही आवास
निर्माण कराए हैं।

विकास अधिकारी रमेशचन्द वर्मा ने श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ लेने के लिए मजदूरों से पंजीयन कराने की बात कही। चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा, बालिका समृद्धि, राजश्री, जननी सुरक्षा योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान एसडीओ शेरसिंह लुहाडिय़ा, सरपंच शिवसिंह खेरवाल, कांग्रेस देहात मंडल अध्यक्ष भूपेन्द्र सोलंकी समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।