28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली

चुनाव में परिजनों और पड़ोसियों से कराएंगे मतदान, तभी मजबूत लोकतंत्र के साथ देश बनेगा महान

राजस्थान पत्रिका की चुनावों में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने की मुहिम निश्चित तौर पर रंग लाएगी। पत्रिका लोक तंत्र का उत्सव और जागो जनमत के तहत आयोजित हो रहे कार्यक्रमों से मतदाता देश के प्रति दायित्व निभाने को जागरुक हो रहा है।

Google source verification

राजस्थान पत्रिका की ओर से मतदान प्रतिशत बढ़ाने व मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिले में कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को लेकर शुक्रवार को सर्वोदय उच्च माध्यमिक बाल विद्या मंदिर में मतदाता जागरुकता के लिए शपथ कार्यक्रम हुआ। जिसमें छात्र-छात्राओं को अभिभावकों को मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई।

विद्यालय प्रांगण में हुए कार्यक्रम में अध्यक्ष शिवभगवान मित्तल ने कहा कि राजस्थान पत्रिका की चुनावों में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने मुहिम निश्चित तौर पर रंग लाएगी। पत्रिका लोक तंत्र का उत्सव और जागो जनमत के तहत आयोजित हो रहे कार्यक्रमों से मतदाता देश के प्रति दायित्व निभाने को जागरुक हो रहा है।

समिति के पदाधिकारी प्रकाश खेडिया ने कहा कि लोकतंत्र में सबसे बड़ी जिम्मेदारी अनिवार्य मतदान करना है। प्रधानाचार्य हेमेन्द्र सिंह बेनीवाल ने बच्चों को मताधिकार और राजस्थान में 25 नवम्बर को होने वाले मतदान के बारे में जानकारी दी।

संस्थान के प्रबंधक निदेशक डॉ. सुनील अग्रवाल ने विद्यार्थियों को माता,पिता परिजन एवं पड़ोसियों को मतदान के प्रति जागरुक करने का संकल्प दिलाया। साथ ही बच्चों ने मतदाता जागरुकता के नारे लगा कर संकल्प के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई। इस दौरान संस्थान के सचिव सुनील अरोड़ा, अवधेश रावत, मनीष सिंहल, मानद सलाहकार विनोद सोलंकी, डॉ. सुनील अग्रवाल, नरेंद्र गोयल, प्रधानाचार्य हेमेन्द्र सिंह बेनीवाल, अग्रेजी माध्यम के प्रमुख गोम्स , अध्यापक गौरव शर्मा, मनीष गुप्ता, अमित गोयल, हाशिम खान, नवीन कुमार,आशा शर्मा, विमला जाटव आदि मौजूद रही।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8pcm8z