
राजस्थान में बुधवार रात को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने संगठन में बदलाव किया है। राठौड़ ने करौली जिला अध्यक्ष को बदलते हुए शिव कुमार सैनी को नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। वहीं, प्रदेश कार्यालय में भवानी शंकर शर्मा और रजनीश चचाना को कार्यालय सह-प्रभारी के पद पर नियुक्ति दी गई है। कार्यालय में मुकेश पारीक पहले से ही कार्यालय प्रभारी का कामकाज देख रहे हैं।
बताते चलें कि करौली जिलाध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया ने कुछ समय पहले स्वास्थ्य कारणों से अपना इस्तीफा दे दिया था। शिव कुमार सैनी को जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि सैनी 2006 से 2009 तक भी जिलाध्यक्ष रह चुके हैं।
संगठन में बदलाव को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा था कि वे संगठन में बहुत बड़ा फेरबदल नहीं होगा। मान लो कि कोई टायर अगर पंचर हो जाए तो स्टेपनी लगानी ही पड़ती है। अगर किसी कलपुर्जे में कोई आवाज आ रही हो तो उसे टाइट करना ही पड़ता है।
वर्तमान में मदन राठौड़ पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी की टीम के साथ ही काम कर रहे हैं। प्रदेश में इस टीम में 10 उपाध्यक्ष, 5 महामंत्री 13 प्रदेश मंत्री, एक-एक कोषाध्यक्ष व सह कोषाध्यक्ष कार्यरत हैं।
Published on:
19 Sept 2024 02:22 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
