9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Roadways: राजस्थान में यहां 15 साल बाद रोडवेज बस पहुंची तो लोग खुशी से झूमे; इंतजार में लोग फूल-मालाएं लेकर खड़े रहे

राजस्थान के इस कस्बे में 15 साल बाद रोडवेज बस सेवा शुरू हुई है। ग्रामीणों ने बस का पूजन और चालक-परिचालक का माला पहनाकर स्वागत किया।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan Roadways

प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan Roadways: करौली जिले के नारौली डांग इलाके में करीब डेढ़ दशक की लम्बी अवधि के बाद कस्बे में शुक्रवार को रोडवेज बस पहुंची तो लोग खुशी से झूम उठे। उपखण्ड क्षेत्र का बड़ा कस्बा होने के बावजूद अभी तक नारौलीडांग के बाशिंदें रोडवेज बस सेवा से वंचित थे, ऐसे में शुक्रवार को बस के आने के इंतजार में लोग फूल-मालाएं लेकर खड़े रहे। जैसे ही रोडवेज बस पहुंची तो लोगों ने बस का पूजन किया।

साथ ही बस चालक और परिचालक का माला-साफा पहनाकर स्वागत किया। गौरतलब है कि करीब डेढ़ दशक पहले नारौली डांग कस्बे से करौली जिला मुख्यालय के लिए रोडवेज बस का संचालन होता था। उसके बाद से बस का अब संचालन शुरू हुआ है।

ये रहेगा समय

वैशाली नगर डिपो के मुख्य प्रबंधक के आदेशानुसार बस दोपहर 2 बजे जयपुर से रवाना होकर शाम 7 बजे नारायणपुर टटवाड़ा पहुंचेगी। नारायणपुर टटवाड़ा से सुबह 6:30 बजे प्रस्थान कर 11:30 बजे जयपुर पहुंचेगी। दूसरी बस जयपुर से नारायणपुर टटवाड़ा के लिए सुबह 5:30 बजे रवाना होकर 10:30 बजे पहुंचेगी। नारायणपुर टटवाड़ा से जयपुर दोपहर 12 बजे रवाना होकर शाम 7 बजे पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें : जयपुर में बनेगा एक और बस स्टैंड! सिंधी कैम्प पर दबाव होगा कम; CM भजनलाल ने दिए निर्देश

इन गांवों के लोगों को मिलेगा फायदा

रोडवेज बस संचालित होने से क्षेत्र की ग्राम पंचायत दौलतपुरा, अमरगढ़, कालागुड़ा से लेकर सपोटरा कस्बा सहित, गोठरा, मांगरौल, निमोदा, खेड़ला, बूकना, गज्जूपुरा, बगीदा, हाडोती, एकट, बड़ौदा, जीरोता, जाखौदा, औड़च, जोड़ली, इनायती, चौड़ागांव, नारौली डांग आदि के लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़ें : जयपुर में फर्जी बसें मौत को दे रही दावत, न रिकॉर्ड, न डेटा; हादसे पर बीमा तक नसीब नहीं