ये हैं मांग
संयुक्त मोर्चा के संयोजक शर्मा ने बताया कि रोडवेज कर्मियों द्वारा प्रदेश भर में माह के प्रथम कार्य दिवस को कार्मिकों को वेतन व सेवानिवृतों को पेंशन भुगतान सुनिश्चित करने, वर्ष 2016 के अगस्त माह के बाद सेवानिवृत्त हुए 5000 से अधिक कर्मचारियों को बकाया राशि का एक साथ भुगतान किए जाने, रोडवेज में विभिन्न संवर्गों में नई भर्ती करने, सातवां वेतनमान लागू करने, अवैध यात्री वाहनों का संचालन रोकने, रोडवेज बस स्टैण्डों के पास से निजी व अवैध यात्री वाहनों के हटाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। शर्मा ने बताया कि मांगें नहीं मानने पर एक से 20 सितम्बर पर रोडवेज डिपो बाहर गेट मीटिंग की जाएंगी। वहीं 25 व 26 सितम्बर को दो दिवसीय धरना दिया जाएगा। अंत में 27 सितम्बर को रोडवेज बसों को चक्का जाम किया जाएगा।