21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुपोषण से मुक्ति के बताए उपाय

गुढाचन्द्रजी. कस्बे के अटल सेवा केन्द्र पर राष्ट्रीय पोषाहार मिशन के तहत परिक्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई। इसमें बच्चों को कुपोषण से मुक्त रखने के उपाय बताकर कुपोषण मुक्त भारत बनाने पर जोर दिया। गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म हुई।

2 min read
Google source verification
karauli

ुगुढाचन्द्रजी कस्बे के अटल सेवा केन्द्र पर कार्यशाला में उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व महिलाएं।

गुढाचन्द्रजी. कस्बे के अटल सेवा केन्द्र पर राष्ट्रीय पोषाहार मिशन के तहत परिक्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई। इसमें बच्चों को कुपोषण से मुक्त रखने के उपाय बताकर कुपोषण मुक्त भारत बनाने पर जोर दिया। गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म हुई।कार्यशाला का गुरुवार को सरपंच इन्द्राज पहाडिय़ा व एडीपीसी गोविन्द प्रसाद शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। सरपंच पहाडिय़ा ने स्वच्छता व कुपोषण को दूर करने की अपील की।। एडीपीसी शर्मा ने भारत सरकार की ओर से कुपोषण से मुक्ति के लिए चल रहे प्रयासों के बारे में बतायावहीं बच्चों को आंगनबाड़ी से जोडऩे पर जोर दिया। स्कूलों में दूध वितरण योजना के बारे में बताया। महिला एवं बाल विकास महिला पर्यवेक्षक ऊषा सोनी ने बताया कि ६ बर्ष तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषाहार तथा उसके बाद स्कूलों में पोषाहार देकर कुपोषण से बचाया जा सकता है। इस अवसर पर रोजगार सहायक पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, केदार सोनी सहित गुढाचन्द्रजी परिक्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका व आशा सहयोगनी मौजूद थी।
बच्चों के टीके लगवाना जरूरी
टोडाभीम. उपखंड क्षेत्र के बालाजी सेक्टर के अन्तर्गत संचालित गहरोली आंगनबाड़ी केंद्र पर गुरुवार को महिला सुपरवाइजर आशा शर्मा की अध्यक्षता में पोषण मेले का आयोजन किया
गया। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष नमोनारायण मीना एवं समाजसेवी पवन सिंह जादौन ने किया। इस दौरान एलएस
आशा शर्मा ने गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को पोषण सम्बन्धी जानकारी दी। गर्भावस्था के दौरान खानपान का ध्यान रखने के बारे में बताया।बच्चे का टीकाकरण
करने पर जोर दिया।मेले में कार्यकर्ता शकुन्तला जादौन, गुड्डी मीना, कुसुम बैरवा, नीलम शर्मा, सुमन मीना, बीना मीना, सावित्री बैरवा आदि मौजूद रही।
स्वास्थ्य का रखें ध्यान
मासलपुर. सही पोषण देश रोशन अभियान के तहत टाटा ट्रस्ट एवं महिला बाल विकास विभाग करौली के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को कस्बे के अटल
सेवा केन्द्र के समीप स्थित आंगनबाडी केन्द्र का उद्घाटन किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक भूपेश गर्ग, टाटा ट्रस्ट के श्रीकांत सेनापति, ग्राम पंचायत मासलपुर सरपंच संतोष मल्होत्रा, जगदीश मल्होत्रा, राउमा स्कूल के प्राचार्य सुरेद्र कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से आगंनबाडी पाठशाला का फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस मौके पर पोषण पंचायत कार्यक्रम हुआ। उपनिदेशक भूपेश गर्ग ने आगंनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, साथिन व पर्यवेक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डाला। विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने माताओं व बच्चों से पोषण व खानपान का ध्यान रखने की बात कही।
गर्भ के दौरान पौष्टिक आहार लेने पर जोर दिया। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना व जननी सुरक्षा योजना के बारे में बताया। इस मौके पर आंगनबाडी कार्यकर्ता, सुमन कुमारी सहायिका ओमवती शर्मा सहयोगिनी, सीमा वर्मा साथिन आदि मौजूद रही।
करौली. नेहरू युवा केन्द्र की ओर से आंगनबाड़ी केन्द्र मैगजीन में पोषण को लेकर कार्यक्रम हुआ। जिसमें बताया कि ० से ६ माह तक के बच्चों को मां का दूध
सर्वोतम रहता है। इस दौरान कुपोषण से बचने के उपाय बताए गए। समय पर टीकाकरण, खानपान में पौष्टिक आहार लेेने आदि पर जोर दिया।