20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली

No video available

रोडवेज डिपो में जरूरत से आधे चालक-परिचालक, क्रू की कमी से 8 बसें वापस

रोडवेज डिपो में जरूरत से आधे चालक-परिचालक, क्रू की कमी से 8 बसें वापस

Google source verification

हिण्डौनसिटी. जिले में रोडवेज की हिण्डौन व करौली डिपो में चालकों का टोटा होने से स्वीकृत शेड्यूलों पर बसों का चक्का नहीं घूम रहा है। जरूरत के मुताबिक चालक और परिचालक नहीं होने से दोनों डिपो के 22 शेड्यूल महीनों से स्थगित किए हुए हैं। क्रू के अभाव के चलते बीते माह 8 बस दूसरी डिपो को स्थानांतरित कर कर दी गई हैं। जिले की दोनों डिपो में वर्तमान में 70 चालक कार्यरत हैं। रोडवेज डिपो सूत्रों के अनुसार बीते वर्ष राजस्थान परिवहन निगम के सुपर एक्सप्रेस ब्लू लाइन की 15 नई बसें मिलने के साथ दूसरी डिपो से 9 बसे आई थी। कुल 24 बसें आने से जिले में निगम कर बसों का बेड़ा बढ़ गया। अनुबंध की बसों सहित दोनों डिपो में बसों की संख्या 70 के पार पहुंच गई। लेकिन डिपो में पर्याप्त चालकों बिना बसें होने के बावजूद जयपुर मुख्यालय से अनुमोदित सभी शेड्यूलों पर बसों का संचालन नहीं हो सका। ऐसे में हिण्डौन डिपो के 19 व करौली डिपो के 3 शेड्यूल स्थगित चल रहे हैं। चालकों के अभाव में कई माह खड़ी रहने के बाद बीते माह मुख्यालय ने 8 बसों को वापस लेते हुए 3 बसों को अजमेरू डिपो व 5 बसों को ब्याबर डिपो भिजवा दिया। ऐसे में डिपो में स्वीकृत शेड्यूलों पर संचालन के लिए चालकों के साथ फिर बसों की कमी हो गई है।

कैलादेवी मेला से बिगड़ेगी चाल : रोडवेजकर्मियों ने बताया कि आगामी दिनों में शुरू होने वाले कैलादेवी मेला में डिपो के चालक परिचालकों की ड्यूटी लगने से शेड्यूलों के संचालन प्रभावित होने की आशंका है।

डिपो से मेले में 25 बसें लगाना प्रस्तावित करने से नियमित मार्गों पर चलने वाले 25 चालक-परिचालकों की कमी हो जाएगी।

ये शेड्यूल पड़े हैं ठप

रोडवेजकर्मियों ने बताया कि हिण्डौन डिपो के गंगापुरसिटी व भरतपुर के 4-4, करौली कैलादेवी के 6, अलवर के 2 तथा जयपुर, दौसा व नादौती का 1-1 शेड्यूल बंद है। वहीं करौली डिपो से बयाना-जयपुर का एक व कैलादेवी दिल्ली के दो शेड्यूल स्थगित हैं।

140 चालक हों तो चलें सभी शेड्यल रोडवेज डिपो सूत्रों के अनुसार नियमानुसार सभी शिड्यूलों के संचालन के लिए 140 चालकों की जरुरत होती है। हिण्डौन डिपो के 60 शिड्यूल के लिए 109 व करौली के 16 शिड्यूलों के लिए 31 चालक और इतने ही परिचालकों की जरुरत होती है। जबकि वर्तमान में हिण्डौन में 59 व करौली में 11 चालक कार्यरत हैं।

फैक्ट फाइल
रोडवेज निगम चालक- 70
स्वीकृति शेड्यूूल- 76
स्थगित शेड्यूूल- 21
डबल क्रू शेड्यूूल- 28
सिंगल क्रू शेड्यूूल- 47

इनका कहना है
मुख्यालय को कराया है अवगत
मुख्यालय की अनुमति से आठ बसों को दूसरी डिपो में स्थानांतरित किया गया है। चालक परिचालकों की कमी के बारे में जयपुर मुख्यालय को लिखा गया है। कैलादेवी मेला अवधि के लिए दूसरी डिपो से 20-20 चालक परिचालक लगाने को मांग पत्र भेजा गया है।
संदीप सांखला, मुख्य प्रबध्ंाक,
रोडवेज डिपो हिण्डौन