19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोडवेज ने शुरू की जयपुर-हिण्डौन बीच एक और बस सेवा, अब जयपुर से हिण्डौन की आखिरी बस शाम 6.45 बजे

  Roadways started another bus service between Jaipur-Hindaun, now the last bus from Jaipur to Hindaun at 6.45 pm दोपहर बाद 2 बजे हिण्डौन चलकर शाम 6 बजे पहुंचेगी जयपुर

less than 1 minute read
Google source verification
रोडवेज ने शुरू की  जयपुर-हिण्डौन बीच एक और बस सेवा, अब जयपुर से हिण्डौन की आखिरी बस शाम 6.45 बजे

रोडवेज ने शुरू की जयपुर-हिण्डौन बीच एक और बस सेवा, अब जयपुर से हिण्डौन की आखिरी बस शाम 6.45 बजे

हिण्डौनसिटी. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा आमजन की सुविधा के लिए मांग को देखते हुये जयपुर-हिण्डौन मार्ग पर बस सेवा संचालन रविवार से शुरू कर दी है। अब क्षेत्र के लोगों को जयपुर से हिण्डौन आने के लिए शाम 6.45 बजे अंतिम बस सेवा मिलेगी।


हिण्डौन डिपो के मुख्य प्रबंधक बहादुर सिंह गुर्जर ने बताया कि रोडवेज मुख्यालय से जारी निर्देशानुसार आमजन की मांग व सुविधा को देखते हुये जयपुर-हिण्डौन मार्ग पर बस सेवा 05 सितम्बर शुरू की गई है। यह बस जयपुर जाने के लिए दोपहर 2 बजे हिण्डौन बस स्टैण्ड से रवाना होगी। जो दोपहर बाद तीन बजे महुआ से, साढ़े तीन बजे बालाजी से,चार बजे सिकंदरा से, साढ़े चार बजे दौसा से चलकर शाम 6 बजे जयपुर क सिंधी कैंप बस स्टैण्ड पहुंचेगी।

करीब 45 मिनट ठहराव करने के बाद यही बस जयपुर सिंधी कैंप से शाम 06 बजकर 45 रवाना होकर 8 बजे दौसा से, साढ़े आठ बजे सिकंदरा से, एवं 9 बजकर 45 मिनट बजे महुआ से चलकर रात 10 बजकर 45 मिनट पर हिण्डौन पहुंचेगी। एक्सप्रेस श्रेणी की बस सेवा में हिण्डौन से जयपुर का किराया 175 रुपए होगा।

इसमें महिला एवं वरिष्ठ नागरिक को नियमानुसार दी जाने वाली छूट भी मिलेंगी। राजस्थान रोडवेज की जयपुर-हिण्डौन मार्ग पर यह बस सेवा 10 मई, 2021 से कोरोना लॉक डाउन के कारण बंद की गई थी। जो आमजन की सुविधा एवं मांग पर पुन: शुरू कर दी गई है।