
चोरों ने खंगाले आधा दर्जन घर,चार घरों से नकदी व जेवर चोरी,चोरों ने खंगाले आधा दर्जन घर,चार घरों से नकदी व जेवर चोरी
सपोटरा. ग्राम पंचायत एकट के खूबपुरा गांव में सोमवार (Robbery incident in seven houses of Sapotra) रात चोरों ने आधा दर्जन घरों में धमाचौकड़ी मचाई। चार घरों से नकदी व जेवरा चुरा ले गए। जिसकी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाना प्रभारी रामनाथ सिंह ने बताया कि खूबपुरा निवासी ओमप्रकाश पुत्र हजारी लाल मीना ने प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें बताया कि रात करीब 12 से तीन बजे राजू लाल पुत्र नाथया मीना के घर से एक जोड़ी पायजेब, दो जोड़ी चांदी की चुटकी, मुकेश पुत्र रामधन मीना के घर से सोने का एक पेंडल, एक चांदी की चेन, बत्तीलाल पुत्र भोला माली के घर से चांदी की चुटकी, सोने का पेंडल, शोभा पत्नी गजेन्द्र पाल के घर से सोने का कुंडल, चार हजार की नकदी चुरा ले गए।गंगापाल के घर में भी चोरों ने प्रवेश किया, लेकिन वहां से कुछ नहीं ले गए। चोरों ने सामान को बिखेर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि शोभा पत्नी गजेन्द्र पाल के पैर में चोरों ने दांतली मारी। जिससे शोभा के पैर में चोट लगी। एवं रीना पत्नी बत्तीलाल माली को चोरों का पता चला तो चोरों ने उसका मुंह बंद कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच मुआयना किया।
Published on:
05 Nov 2019 10:34 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
