28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली

RSS प्रमुख को रेलवे स्टेशन पर बैठ पौन घंटे करना पड़ा ट्रेन का इंतजार, फिर हाथ हिला कर ली इस शहर के लोगों से विदाई

RSS प्रमुख को रेलवे स्टेशन पर बैठ पौन घंटे करना पड़ा ट्रेन का इंतजार, फिर हाथ हिला कर ली इस शहर के लोगों से विदाई सरसंघ चालक भागवत देर रात उदयपुर रवाना, संघ शिक्षा वर्ग का समापन आज 20 मिनट देरी से आई मेवाड़ एक्सप्रेस, वीआईपी कक्ष में बैठे रहे आरएसएस प्रमुख

Google source verification

 

हिण्डौनसिटी. आदर्श विद्या मंदिर में लग रहे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वितीय वर्ष संघ शिक्षा वर्ग में 4 दिन के प्रवास के बाद बुधवार देर रात सरसंघ चालक डॉ.मोहन भागवत उदयपुर रवाना हो गए। मेेवाड़ एक्सप्रेस ट्रेन के 20 मिनट देरी से आने से आरएसएस प्रमुख को करीब पौने घंटे रेलवे स्टेशन पर वीआईपी प्रतीक्षालय में बैठ इंतजार करना पड़ा। इस दौरान रेलवे स्टेशन केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसी और जिला पुलिस की चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था रही। इधर 20 दिन से लग रहे शिविर में वर्ग शिविर का शुक्रवार शाम को समापन होगा।


सरसंघ चालक उदयपुर जाने के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को लेकर शाम 7.30 बजे से ही आरपीएफ, जीआरपी और राज्य पुलिस के अधिकारी चौकस हो गए। और रेलवे स्टेशन मास्टर के कक्ष के पास स्थिति अतिविशिष्ट यात्री प्रतीक्षालय सहित आस-पास के क्षेत्र का जायजा लिया। साथ ही पुलिसकर्मियों को तैनात कर सुरक्षा व्यवस्था को सघन कर दिया। भरतपुर से आए बम निरोधक दस्ते व डॉग स्क्वार्ड टीम ने प्रतीक्षालय कक्ष और रेलवे स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया।

रात करीब 9.30 बजे भागवत सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत पुलिस कार्केट के वाहनों के काफिले के साथ आदर्श विद्या मंदिर से रेलवे बजरिया, बाजना रोड होते रेलवे स्टेशन पहुुंचे। जहां उन्हें कमांडो के सुरक्षा घेरे में प्रतीक्षालय कक्ष तक ले जाया गया। ट्रेन के देरी से आने भावगत प्रतीक्षालय में बैठ रहे।

बाद में रेलवे ओवर ब्रिज के पास पीडब्ल्यूआई ऑफिस के बाहर आकर ठहरे प्रथम श्रेणी वातानुकूलित कोच से उदयपुर के लिए रवाना हुए। इस दौरान भागवत ने ट्रेन के कूपे की शीशाबंद खिड़की से हाथ हिला कर लोगों से विदाई ली। गौरतलब है कि संघ के वर्ग शिविर में प्रवास के लिए भागवत रविवार रात को पश्चिम एक्सप्रेस से हिण्डौन आए थे। वर्ग में उन्होंने कई सत्रों में बौद्धिक दिए थे। साथ ही सरसंघ प्रणाम कार्यक्रम में वर्ग में सीखे प्रशिक्षण का निरीक्षण की किया था। अब वे उदयपुर में लग रहे 40 वर्ष से अधिक आयु के स्वयंसेवकों के द्वितीय वर्ष वर्ग शिविर में प्रयास करेंगे।

स्वांत रंजन होंगे मुख्य वक्ता-
आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय में शुक्रवार शाम 6 बजे द्वितीय वर्ष संघ शिक्षा वर्ग का समापन होगा। इसमें संघ के अखिल भारतीय बौद्धिक प्रमुख स्वांत रंजन मुख्य वक्ता होंगे। जबकि आनंद विहार कॉलोनी निवासी उद्योगपति हरीमोहन बरनाला मुख्य अतिथि रहेंगे।