
सपोटरा विधायक ने लगवाया टीका
सपोटरा विधायक ने लगवाया टीका
करौली. यहां जिला चिकित्सालय में सोमवार को पूर्व मंत्री तथा सपोटरा विधायक रमेश मीणा कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन का पहला टीका लगवाया।
इस दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश गुप्ता, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. गोविन्द गुप्ता, चिकित्सालय में कोविड प्रभारी जगमोहन माली, मेल नर्स प्रथम मोहनलाल शर्मा मौजूद रहे। विधायक ने चिकित्सालय पहुंचकर सामान्य जन की तरह पंजीयन कराया और फिर एएनएम अनीता गुप्ता ने वैक्सीनेशन कक्ष में ही उनको टीका लगाया।
इसके बाद उन्होंने कहा कि कोरोना से मुकाबले के लिए केवल सरकार की ही नहीं बल्कि आमजन की भूमिका भी महत्वपूर्ण है। इसमें सभी लोगों को वैक्सीन लगवा कर और मास्क पहनकर इस महामारी को हराने में सहयोग करना है। इधर जानकारी मिली है कि करौली विधायक लाखन मीणा ने जयपुर के एसएमएस हॉस्पीटल में जाकर टीका लगवाया है। इन दिनों जिले में कोरोना वैक्सीन लगवाने को लेकर लोगों में जागरूकता देखी जा रही है।
Published on:
19 Apr 2021 09:04 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
