
हिण्डौनसिटी। खेतों में सरसों की फसल की कटाई में तेजी आने से कृषि उपज मंडी में आवक बढ़ गई है। चंद दिन में आवक का आंकड़ा 3 हजार कट्टा से पार पहुंचने से मंडी यार्ड सरसों की ढेरियों से दमकने लगा है। लेकिन नई सरसों में अधिक नमी होने से भाव नरम बने हुए हैं। ऐसे में मंडी में नई सरसों की गुणवत्ता ऑयल टेस्टिंग रिपोर्ट की बजाय नीलामी में हथेली पर परख तय हो रही है। जबकि किसानों को पुरानी फसल की सरसों के बेचान पर ज्यादा दाम मिल रहे हैं। मॉइश्चर को देखते हुए गुरुवार को मंडी में नई सरसों के भाव 5100 से 5900 रुपए प्रति क्विंटल रहे।
कैलाश नगर स्थित जिले की एक मात्र अ श्रेणी कृषि उपज मंडी में नई सरसों की आवक दिनों दिन बढ़ने लगी है। करौली सहित दौसा, भरतपुर व सवाईमाधोपुर के सीमावर्ती गांवों से भी अगेती सरसों का आना शुरू हो गया है। व्यापारियों के अनुसार नई सरसों में नमी 15 से 35 प्रतिशत तक आ रही है।
मानक से कई गुणा अधिक नमी होने से मशीन से सरसों के दानों में ऑयल प्रतिशत का सही पता नहीं चल पाता है। नमी को देखते हुए मंडी यार्ड में नई सरसों के दाम परपरागत तरीके हथेली पर गुणवत्ता जांच कर नीलामी में तय किए जा रहे हैं। व्यापारियों की मानें तो नमी के कारण अभी नई सरसों के ज्यादा खरीदार खड़े नहीं हो रहे हैं। छोटी व मझोली ऑयल मिलों की बजाय एक-दो सॉल्वेंट प्लांट के लिए ही सरसों की खरीदी हो पा रही है। वहीं पुरानी सरसों की ऑयल मिलों के लिए खरीद हो रही है।
कृषि उपज मंडी व्यपार संघ के महामंत्री सौरभ बंसल ने बताया कि नमी होने के कारण नई सरसों का लंबे समय तक भंडारण करना संभव नहीं है। नमी होने से सरसों के दाने में फफूंदी लगने से खराब होने का अंदेशा रहता है। ऐसे आम व्यापारी नमी की सरसों को खरीदने से बचता है। व्यापारियों को भण्डारन के लिए नमी वाली सरसों को पहले सुखाना पड़ता है। सूखने पर वजन कम होने से नुकसान झेलना पड़ता है।
व्यापारी संतोष बंडी भोला ने बताया कि नई सरसों के बीच मंडी में पुरानी सरसों की भी आवक है। प्रति दिन एक हजार से 1200 कट्टा पुरानी सरसों के आते हैं। जिसके ऑयल लैब टेस्ट के आधार पर दाम तय होते हैं। गुरुवार को 42 कंडीशन सरसों के भाव 6 हजार 55 रुपए प्रति क्विंटल रहे।
मंडी में नई सरसों की आवक (क्विं) में
दिनांक------- आवक--------- भाव
15 फरवरी----2060 ---- 5100-5800
17 फरवरी----2866----4900-5936
18 फरवरी----1484-------4981-5726
19 फरवरी----2600----5036-5850
20 फरवरी----4000----5100-5900
नई सरसों में अभी काफी नमी है। व्यापारियों को खरीद के बाद सुखानी पड़ रही है। तापमान बढ़ने पर नमी में कमी के बाद ही मशीन से ऑयल का सही पता चल पता है। नमी का मानक 5-7 प्रतिशत होता है।
Updated on:
21 Feb 2025 04:14 pm
Published on:
21 Feb 2025 04:13 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
