
अवध एक्सप्रेस: फोटो पत्रिका
हिण्डौनसिटी। बिहार के बरौनी से बांद्रा जा रही अवध एक्सप्रेस में मंगलवार दोपहर को यात्रियों में उस अफरा-तफरी मच गई, जब ट्रेन के एक एसी कोच में पहिए से धुंआ उठने लगा। सिकरौदा रोड समपार फाटक के गेटमैन की सूचना पर टे्रन को जंगल में रोका गया। इस में घबराए यात्री बोगियों से उतरकर बाहर आगए। रेलवेकर्मियों ने अग्निशमन यंत्र की मदद से हॉट एक्सल होने से पहिए में धुआं से साथ निकल रही चिंगारियों को बुझाया। रेलकर्मियों द्वारा जांच के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। इस दौरान ट्रेन करीब 30 मिनट तक रुकी रही।
रेलवे सूत्रों के अनुसार निर्धारित समय तीन घंटे देरी से चल रही अवध एक्सप्रेस दोपहर करीब 12.25 बजे हिण्डौन रेलवे स्टेशन पर आई थी। जहां से 2 मिनट ठहराव के बाद ट्रेन श्रीमहावीरजी के लिए रवाना हुई।
रास्ते में सिकरौदा रेल फाटक के गेटमैन को 12.34 बजे ट्रेन के एसी कोच के पहिए से धुंआ उठता दिखा। उसने तत्परता बरत इसकी सूचना हिण्डौन व आगे आने वाले श्रीमहावीरजी रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी स्टेशन मास्टर को दी। श्रीमहावीरजी स्टेशन मास्टर ने ट्रेन के लोको पायलट से वॉकी टॉकी से संपर्क कर एक बोगी के पहिए से धुंआ उठने की सूचना दी।
जिस पर लोको पायलट ने ट्रेन को श्रीमहावीरजी-सिकरौदा रेलवे स्टेशन के मध्य में रोक दिया। रेलवे कर्मचारियों द्वारा जांच करने पर पाया कि एसी कोच एम-1के हॉट एक्सेल में गर्म होने से हल्की आग लगी, जिससे धुआं उठने लगा। रेलवे कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्र से आग बुझाई।
इस दौरान पास में कार्य रहे रेलवे के टीआरडी विभाग के कर्मचारी व हिण्डौन से आरपीएफ कर्मचारी मौके पहुंच गए। ट्रेन के सभी कोचों की बारीकी से जांच करने के बाद ट्रेन को रवाना किया। इस दौरान ट्रेन से धुआं उठता देख आग लगने की आशंका से यात्रियों में हड़कंप मच गया तथा अधिकांश यात्री ट्रेन से नीचे उतर गए। इसके बाद रेलवे कर्मचारियों ने सभी यात्रियों को ट्रेन के पूरी तरह ठीक होने की जानकारी दी। तत्पश्चात सभी यात्रियों को ट्रेन में बैठाकर ट्रेन को आगे रवाना किया।
Published on:
24 Jun 2025 06:54 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
