13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिण्डौन के तत्कालीन एसडीओ सुरेश कुमार बुनकर निलंबित

Suresh Kumar bunkar, then SDM of Hindaun suspended.Suresh Kumarbunkar holds the post of Registrar of Rajasthan Sanskrit University, Jaipur.Case of depriving widow woman from the benefits of government scheme -विधवा महिला को सरकारी योजना के लाभ से वंचित रखने का मामला

less than 1 minute read
Google source verification
राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर के रजिस्ट्रार पद पर है सुरेश कुमार बुनकर

हिण्डौन के तत्कालीन एसडीओ सुरेश कुमार बुनकर निलंबित

हिण्डौनसिटी. करीब एक माह पहले राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर के रजिस्ट्रार पद पर स्थानांतरित होकर गए हिण्डौन के तत्कालीन एसडीएम सुरेश कुमार बुनकर को रा’य सरकार ने विभागीय जांच के चलते निलंबित कर दिया है।
कार्मिक विभाग के शासन उप सचिव शंकर लाल रहेजा द्वारा जारी आदेश के मुताबिक निलम्बन काल में सुरेश कुमार बुनकर को शासन सचिवालय में उपस्थिति देनी होगी।
यह था मामला-
प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 30 की बेवा महिला भूरीबानो ने कुछ माह पहले ूमुख्यमंत्री की जनसुनवाई में मुख्यमंत्री सहायता कोष व प्रधानमंत्री सहायता कोष व आवास योजना समेत विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए गुहार की थी। सीएमओ के आदेश के बाद बेवा की विधवा पेंशन तो जारी कर दी गई, लेकिन प्रशासनिक जांच में पक्का मकान पाए जाने पर तत्कालीन एसडीओ सुरेश कुमार बुनकर ने खाद्य सुरक्षा योजना में नियमानुसार की रिपोर्ट उ‘चाधिकारियों को पेश की थी।

गत दिवस जयपुर में हुई सीएम की जनसुनवाई में भूरोबानो की शिकायत के फिर से सामने आने पर मुख्यमंत्री में गुरुवार को तत्कालीन एसडीओ बुनकर की लापरवाही मानते हुए निलंबित कर दिया। इधर मौजूदा एसडीओ सुरेश यादव ने बताया कि बेवा भूरो बानो का बीते दिवस खाद्य सुरक्षा योजना की सूची में नाम जोड़ दिया है।


बड़ी खबरें

View All

करौली

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग