
बंदूक लेकर वारदात की फिराक में घूम रहा था हिस्ट्रीशीटर, भनक लगी तो पुलिस ने दबोचा
श्रीमहावीरजी/हिण्डौनसिटी. अवैध हथियार व सक्रिय बदमाशों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को श्रीमहावीरजी थाना पुलिस ने किसी बड़ी वारदात करने की फिराक में घूम रहे हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश के पास से डबल बैरल की एक 12 बोर बंदूक व 8 कारतूस जब्त किए हैं।
एसपी मृदुल क'छावा ने बताया कि गिरफ्तार मुकेश मीना पुत्र रामखिलाड़ी मीना (45) थाना श्रीमहावीरजी इलाके के गांवड़ी मीना गांव का रहने वाला है। तथा थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। जिसके विरुद्ध हरियाणा के पुन्हाना थाने के अलावा राजस्थान के जयपुर, कोटा, करौली, सवाईमाधोपुर एवं भरतपुर जिले के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, अवैध हथियार, मारपीट, चोरी, लूट व उद्यापन आदि के 20 आपराधिक मुकदमे पूर्व में दर्ज हंै।
सोमवार को श्रीमहावीरजी थानाधिकारी धर्म सिंह व एएसआई गोटे लाल को गश्त के दौरान हिस्ट्रीशीटर बदमाश के बारे में सूचना मिली थी। जिसके बाद मय टीम के बनवारीपुर मोड़ शिव निजी औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के सामने से मुकेश मीना को टीम ने एक 12 बोर डबल बैरल बंदूक व 8 कारतूसों के साथ दबोच लिया।
Published on:
05 Jul 2021 11:52 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
