26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली

मेला से पहले श्रद्धालुओं की दस्तक, रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की बढ़ी भीड़

The knock of devotees before the fair, increased crowd of passengers at the railway station रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों में कोच बढ़ाने मेला स्पेशल ट्रेन संचालन के लिए लिखा

Google source verification


हिण्डौनसिटी. कैला देवी के लक्खी मेले के आगाज होने से पहले ही श्रद्धालुओं ने दस्तक दे दी है। मातारानी के दर्शनार्थियों की आवक बढऩे से रेलवे स्टेशन पर भीड़ रहने लगी है। इसके चलते रेलवे स्टेशन प्रशासन ने कोटा मंडल के अधिकरियों को पैसेंजर ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने व मेला स्पेशल ट्रेन के संचालन शुरू करने के लिए लिखा है। साथ ही अन्य सुविधा संसाधन समय रहते मुहैया कराने की मांग की है।
होली से पहले ही आस्था धाम कैलादेवी में दर्शनों के लिए उत्तर प्रदेश व दिल्ली से श्रद्धालुओं के आवक शुरू हो गई थी। जो सोमवार को शीतलाष्टमी पूजा के बाद से बढ़ गई है। आगरा, मथुरा व दिल्ली की ओर से आने वाली ट्रेनों से दर्शर्नािर्थयों के आवक के कई गुणा बढ गई है। भीड़ से खचाखच भरी बोगियों से श्रद्धालुओं को उतरने एवं आगे की यात्रा के लिए चढऩे के लिए यात्रियों के धक्का-मुक्की की स्थिति बनने लगी है। वहीं कैलादेवी के दर्शन का लौटते श्रद्धालुओं से रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्मों व विश्रामग्रह में भीड़ रहने लगी है। रेलवे परिसर के आलावा पार्किग व बजरिया में सिर पर जय माता दी के पट्टे बांध आवाजाही करने श्रद्धालुओं समूहों से मेले का माहौल बने गया है।

लोकल ट्रेनों में कोच बढ़ाने की अनुशांषा-
कैलादेवी मेले में रेलवे स्टेशन से करीब एक लाख यात्रियों के प्रतिदिन आवाजाही करने का अनुमान है। इसके चलते स्थानीय रेलवे अधिकारियों ने मेला अवधि में आगरा व मथुरा की ओर जाने वाली पैंसेजर ट्रेनों में 2-4 अतिरिक्त बोगियां लगाने तथा यमुना ब्रिज से गंगापुरसिटी तक मेला स्पेशल ट्रेन शुरू करने की जरुरत बताई है। इसके लिए रेलवे स्टेशन अधीक्षक ने रेलमंडल अधिकरियों को पत्र लिखा है।

रोडवेज भी दो दिन पहले शुरू करेगा बसें-
आधिकारिक रूप से कैलादेवी के लक्खी मेले को आगाज 19 मार्च से होगा। लेकिन श्रद्धालुओं की पूर्व में ही आवक बढऩे से रोडवेज प्रशासन ने दो दिन पहले 17 मार्च से ही मेला स्पेशल बसों का संचालन शुरू करना तय किया है। हिण्डौन रेलवे स्टेशन से कैलादेवी के लिए 50 बसों का संचालन होगा।