हिण्डौनसिटी. देवनारायण जयंती पर गुर्जर समाज की ओर से शहर में भगवान देवनारायण की शोभायात्रा निकाली गई। पुरानी आबादी क्षेत्र की बड़ी बाखर से प्रहलाद कुण्ड स्थित देव नारायण मंदिर तक बैण्ड बाजे के साथ कलश यात्रा की अगुआई में बग्धी में अराध्य देवनारायण की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में घोडियों का नृत्य मुख्य आकर्षण रहा।
दोपहर बाद बड़ी बाखर स्थित गुर्जरों की अथाई से बैंडबाजे के साथ शोभायात्रा निकली। गुर्जर समाज की मइिलाएं सिर पर जल कलश रख देवनारायण की झांकी की अगुआई करती चल रही थी। बैण्ड पर भजन की धुन व शोभायात्रा में शामिल महिला पुरुषों के जयघोष करने से माहौल भक्ति मय हो गया। शोभायात्रा के एक किलोमीटर लम्बे रास्ते में कई स्थानों पर कलश यात्रा पर देवनारायण पुष्प वर्षा की गई। रथ में इमरतानकापुरा हनुमान मंदिर के संत सेवानंद महाराज सारथी के रूप में बैठे। शोभायात्रा के प्रहलाद कुण्ड पहुंचने पर गुर्जर समाज के गणमान्य मुकुटसिंह, कन्हैया सिंह, रामधन, लच्छीङ्क्षसह, गोविंद अमीन, भीमसिंह, हनुमत सिंह, बनैसिंह, हाकिम सिंह, वीरबहादुर सिंह व कप्तान सिंह ने भगवान देवनारायण की पूजा अर्चना की। साथ हीधार्मिक सभा में सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान भगवान देवनारायण की माला की बोली 21 हजार रुपए में नृसिंह पुरा गांव के सजन सिंह व रणजीत सिंह के नाम रही। कार्यक्रम के दौरान मंदिर के आंगन में महिलाओं ने लोकगीतों व भजनों पर नृत्य किया। अंंत में प्रसादी का वितरण किया गया। इधर मंदिर के बाहर स्थनीय सहित गांवों के आए अश्वपालकों ने बैण्ड की धुन पर घोडियों को नृत्य कराया। नीमनकापुरा के भगवानसिंह की घोड़ी ने विविध प्रकार का नृत्य का दर्शकों को मोहित कर दिया।