करणपुर-कैलादेवी की राह होगी आसान, घाटी में भी काम शुरू
करणपुर ञ्च पत्रिका. करौली जिले के डांग क्षेत्र में करणपुर घाटी की दुर्गम राह पर लोगों का आवागमन जल्द ही सुगम होने की उम्मीद है। करणपुर-कैलादेवी सड़क निर्माण के अन्तर्गत करणपुर घाटी में सड़क निर्माण कार्य ने गति पकड़ी है। इस सड़क के निर्माण से ना केवल आमजन को बल्कि प्रसिद्ध गुमानो माता के दर्शन को आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को भी सुविधा रहेगी। गुमानो सेवा संस्थान के घनश्याम गौड व पूर्व सरपंच शिवचरण दीक्षित ने बताया कि करणपुर घाटी में सड़क का कार्य पूरा होने के बाद आवागमन की समस्या नहीं रहेगी। माता के दर्शनों को दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं। सैकड़ों गांवों को मिलेगा लाभ
सड़क निर्माण कार्य पूरा होने के बाद करणपुर-कैलादेवी के सैकड़ों गांवों के लोगों का आवागमन सुगम होगा। करणपुर उपतहसील क्षेत्र की सात पंचायतों सहित कैलादेवी क्षेत्र के कई गांवों के लोगों की राह आसान होगी। इस सड़क के निर्माण की मांग लंबे समय से चल रही थी।
३४ किमी लंबाई व साढ़े पांच मीटर चौड़ाई
३४ किलोमीटर लंबाई तथा साढ़े पांच मीटर चौड़ाई में सड़क का निर्माण चल रहा है। कुल सड़क में साढ़े तीन किलोमीटर की घाटी शामिल है। 17.22 करोड़ रुपए की लागत से कार्य चल रहा है। जिसके दिसम्बर तक कार्य पूरा होने की उम्मीद है। अब तक १६ किमी सड़क कार्य पूरा हो चुका है। १८ किमी में निर्माण होना शेष है।