23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली

VIDEO: अंधड़ ने मचाई तबाही, सैकड़ों पेड़-पोल हुए धराशायी

करौली. जिला मुख्यालय सहित जिलेभर में गुरुवार देर रात आए चक्रवाती अंधड़ ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर डाला। आफत बने अंधड़ ने जहां सैकड़ों पेड़ और विद्युत खंभों को धराशायी कर दिया, वहीं चार दर्जन से अधिक ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए तो सैंकड़ों किलोमीटर विद्युत लाइनें टूट गईं। इसके चलते विद्युत निगम को ७० से ८0 लाख रुपए का नुकसान माना जा रहा है। विद्युत तंत्र के अंधड़ की चपेट में आने से जिला मुख्यालय सहित कई क्षेत्रों में रातभर बिजली गुल रही। इसके अलावा अंधड़ से टीनेशड-छप्पर आदि उड़ गए। करौली में रात

Google source verification

अंधड़ ने मचाई तबाही, सैकड़ों पेड़-पोल हुए धराशायी
करौली. जिला मुख्यालय सहित जिलेभर में गुरुवार देर रात आए चक्रवाती अंधड़ ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर डाला। आफत बने अंधड़ ने जहां सैकड़ों पेड़ और विद्युत खंभों को धराशायी कर दिया, वहीं चार दर्जन से अधिक ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए तो सैंकड़ों किलोमीटर विद्युत लाइनें टूट गईं। इसके चलते विद्युत निगम को ७० से ८0 लाख रुपए का नुकसान माना जा रहा है। विद्युत तंत्र के अंधड़ की चपेट में आने से जिला मुख्यालय सहित कई क्षेत्रों में रातभर बिजली गुल रही। इसके अलावा अंधड़ से टीनेशड-छप्पर आदि उड़ गए। करौली में रात करीब 12 बजे बाद मौसम ने पलटा खाया और एक साथ तेज अंधड़ का दौर शुरू हुआ। करीब आधा-पौने घण्टे तक तेज अंधड़ से घरों में धूल-मिट्टी जमा हो गई। टीन-छप्पर उड़ गए। कॉलेज परिसर, वजीरपुर गेट बाहर बड़े-बड़े पेड़ टूट कर धराशायी हो गए। पेड़ों की चपेट में विद्युत लाइनें भी आ गई। अंधड़ शुरू होने के कुछ देर बाद ही झमाझम बारिश का दौर भी शुरू हो गया। जो करीब एक-डेढ़ घण्टे तक जारी रहा। इससे मौसम में ठण्डक आ गई। वहीं बिजली गुल होने से शहर के विभिन्न इलाकों में रातभर आपूर्ति ठप रही। इससे सुबह कुछ क्षेत्रों में जलापूर्ति भी प्रभावित हुई। वजीरपुर गेट बाहर स्थित भोजनशाला में लगा विशाल पीपल के पेड़ का एक मोटा तना विद्युत लाइन के तारों पर गिरते हुए सड़क पर झूल गया। सुबह आसपास के लोगों ने मोटे तने को काटा, तब जाकर आवागमन सुचारू हो सका। इधर निगम के अधीक्षण अभियंता आरसी शर्मा ने बताया कि अंधड़ से जिलेभर में सैकड़ों खंभे व ट्रांसफॉर्मर गिर गए। जिससे निगम को करीब ७० लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। अधिकांश जगह की बिजली आपूर्ति सुचारु कर दी गई है।

सपोटरा. तेज अंधड़ के कारण १०९ विद्युत पोल टूट गए। सहायक अभियंता कुंजीलाल मीना ने बताया कि सपोटरा ब्लॉक के 33 केवी व 11 केवी के फीडर पोटरा, अमरबाड़, अमरगढ़, लूलौज, रानेटा, नारौली डांग, कुशालङ्क्षसह, जोड़ली, हाडौती, खेड़ला, बालौती, लेदिया, डाबरा, भरतून व कांचरौदा में कई जगह विद्युत पोल टूट गए।

नादौती. क्षेत्र में गुरुवार रात आए तेज अंधड़ से कई टीन टप्पर उड़ गए। कच्चे घरों को भी नुकसान पहुंचा है। तीन दर्जन से अधिक विद्युत पोल व ट्रांसफार्मर टूट गए। विद्युत निगम के सहायक अभियंता नमोनारायण मीना व कनिष्ट अभियंता राजकुमार मीना ने बताया कि तूफान से मेढेकापुरा फीडर पर ग्यारह केवी के दो पोल टूट गए। इसी प्रकार बाडाबाजिदपुर फीडर पर छह पोल टूट गए। तेसगांव बड़ागांव फीडर पर एक दर्जन पोल, बरदाला गांव के फीडर पर छह पोल, रायसना फीडर पर ग्याहर पोल, गढ$खेड़ा पर नौ पोल, नादौती में दो पोल, सोप, आंधियाखेड़ा, मांचड़ी फीडर पर ती-तीन पोल टूट गए। तिमावा फीडर पर चार पोल टूटकर धाराशायी हो गए। गढ$खेड़ा गांव में एलटी लाइन के सात पोल टूट गए। इसके अलावा मेढ़ेकापुरा, गढ$खेडा, तालचिडा, गढ़मोरा व चिरांवड़ा गांव में विद्युत पोल टूटने से ट्रांसफॉर्मर धाराशायी हो गया। कनिष्ट अभियंता मीना ने बताया कि गत दो दिनों में उपखण्ड क्षेत्र के डेढ़ दर्जन गांवों में ११ केवी के 71 पोल टूट गए। तथा एलटी लाइन के 12 पोल व 5 विद्युत ट्रांसफार्मर धराशायी हो गए। उन्होंने बताया कि ३३ केवी की सभी विद्युत लाइनों को दुरूस्त कर दिया गया है। ११ केवी के आधा दर्जन फीडर चालू कर दिए गए हैं तथा चार फीडर शेष रहे है। जिनको शनिवार तक दुरुस्त कर दिया जाएगा।
सपोटरा. तेज अंधड़ के कारण १०९ विद्युत पोल टूट गए। सहायक अभियंता कुंजीलाल मीना ने बताया कि सपोटरा ब्लॉक के 33 केवी व 11 केवी के फीडर पोटरा, अमरबाड़, अमरगढ़, लूलौज, रानेटा, नारौली डांग, कुशालङ्क्षसह, जोड़ली, हाडौती, खेड़ला, बालौती, लेदिया, डाबरा, भरतून व कांचरौदा में कई जगह विद्युत पोल टूट गए।