29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिव आराधना में सज रही शिवजी की झांकी

शिव आराधना में सज रही शिवजी की झांकी सावन मास में शिवजी की आराधना का दौर चल रहा है। जगह-जगह शिव मंदिरों में अलग-अलग आयोजन हो रहे हैं और शिवजी की पुष्पों, फलों व बिल्वपत्रों से झांकिया सजाई जा रही है। करौली जिले में मासलपुर से आगे तिमनगढ़ की तलहटी में सागर सरोवर के किनारे संत गोमतीदास धाम तपोस्थली पर हरियाली अमावस्या से रुद्री पाठ तथा बिल्व पत्र आयोजन शुरू हुआ। गुरुवार को अमावस्या पर रुद्री पाठ के साथ सहस्त्र घट का आयोजन भी किया गया।

2 min read
Google source verification
शिव आराधना में सज रही शिवजी की झांकी

शिव आराधना में सज रही शिवजी की झांकी


शिव आराधना में सज रही शिवजी की झांकी

सावन मास में शिवजी की आराधना का दौर चल रहा है। जगह-जगह शिव मंदिरों में अलग-अलग आयोजन हो रहे हैं और शिवजी की पुष्पों, फलों व बिल्वपत्रों से झांकिया सजाई जा रही है।

करौली जिले में मासलपुर से आगे तिमनगढ़ की तलहटी में सागर सरोवर के किनारे संत गोमतीदास धाम तपोस्थली पर हरियाली अमावस्या से रुद्री पाठ तथा बिल्व पत्र आयोजन शुरू हुआ। गुरुवार को अमावस्या पर रुद्री पाठ के साथ सहस्त्र घट का आयोजन भी किया गया।संत गोमतीदास धाम सेवा समिति के गोपाल शर्मा ने बताया कि रुद्री पाठ और बिल्व पत्र का आयोजन सुबह साढ़े 11 बजे पूजन संकल्प के साथ शुरू हुआ। उन्होंने बताया कि आयोजन के तहत प्रतिदिन पंडितो द्वारा तपोधाम स्थित भोलेनाथ शिवशंकर,गोमतेश्वर महादेव पर रुद्री पाठ सहित बिल्व पत्र अर्पित किए जाएंगे। इस आयजोन के साथ तपोधाम सेवा समिति ने पौधरोपण की शुरूआतभी की है। इसके तहत मंदिर परिसर में 101 छाया और फलदार पौधे लगाए जाएंगे।
इसी प्रकार गुढ़ाचंद्रजी कस्बे में पंचमेड़ी धाम स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर पर 11 किलो गन्ने के रस से
महादेव का अभिषेक किया गया।
श्रद्धालुओं द्वारा किए सहस्त्रघट में हर-हर महादेव के जयकारे गूंज उठे। इस मौके पर भूतेश्वर महादेव की फूल बंगला झांकी भी सजाई गई। संत मुनेश्वर दास ने बताया कि पंडित गोपाल पटेल के सानिध्य में भक्तों ने 11 किलो गन्ने के रस से महादेव का अभिषेक किया। इसके बाद श्रद्धालुओं ने शिव प्रतिमा पर बिल्वपत्र, आंक धतूरे आदि अर्पित किए। इससे पहले भूतेश्वर महादेव का पंचामृत से भी अभिषेक किय गया। मंदिर में दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा।

गुढ़ाचंद्रजी कस्बे में ही वन पौधशाला स्थित शिवालय पर महिलाओं ने शिव भजनों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ वन कर्मी गोरधन गुर्जर ने भोलेनाथ की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद आयोजित कार्यक्रम में महिला द्रोपती देवी, माया देवी ने शिव भजन नागिनया बन के लिपट जाऊं भोलेनाथ तेरे चरणों में... व धन धन भोलेनाथ बांट दिए, तीनो लोक पल भर में, ऐसो दीनदयाल है मेरे शिम्भू, मस्त रहे बाघम्वर में की प्रस्तुति दी।
इसके बाद आशा देवी, शीला देवी ने भजन त्रिपुरारी करे नंदी की सवारी, शंभूनाथ... महिलाएं झूम उठी। महिला पायल देवी व शकुंतला ने काशी में खुली है दुकान, बोलो गोरा रानी क्या लोगी, डमरू वाला है मस्त वाला, नंदी की करे सवारी आदि भजनों की रंगारंग प्रस्तुति दी। महिला गीता देवी व राधिका ने भी प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के समापन पर महिलाओं को प्रसादी वितरित की। इससे पहले शिवालय में भोलेनाथ की फूल बंगला झांकी सजाई गई। इस मौके पर महिला कुमकुम, शालिनी, मंजू, सविता आदि मौजूद रहीं।

Story Loader