23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर में बढ़ रहीं चोरियां, आमजन भयभीत

क्षेत्र में बढ़ती चोरी की वारदातों से लोगों में दहशत बढ़ती जा रही है। नववर्ष के पहले माह में जहां शहर में चोरी की तीन वारदातें हुई, वहीं दूसरे माह के पहले दिन ही फिर चोरी की वारदात होना सामने आ गई।

less than 1 minute read
Google source verification

क्षेत्र में बढ़ती चोरी की वारदातों से लोगों में दहशत बढ़ती जा रही है। नववर्ष के पहले माह में जहां शहर में चोरी की तीन वारदातें हुई, वहीं दूसरे माह के पहले दिन ही फिर चोरी की वारदात होना सामने आ गई।

इसको लेकर लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीओ को ज्ञापन सौंप चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि हिण्डौनसिटी ब्लॉक के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में बढ़ती चोरी की वारदातों को रोकने व आमजन की सुरक्षा के लिए पुलिस की नफरी बढ़ाए जाए।

मण्डावरा रोड पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कार्यालय खोला जाए। इसके लिए पहले से ही जगह चयनित है। आए दिन हो रही चोरी की वारदातों से दुकानदार, व्यापारी व आमजन सहमे हुए हैं। वे अपने आपको सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे। ज्ञापन सौंपने के दौरान मजदूर नेता गोविंद सिंह बेनीवाल, वीरेन्द्रसिंह पीपलहेड़ा, सियाराम समेत कई लोग मौजूद थे।


ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

बलरामपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग