24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी अरुणसिंह के सामने कार्यकर्ताओं की फूटी नाराजी

There was anger among the workers in front of BJP's National General Secretary and state in-charge Arun Singh. सड़क पर ही जताया गुस्सा, सांसद को भी सुनाई खरीखरी

2 min read
Google source verification
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी अरुणसिंह के सामने कार्यकर्ताओं की फूटी नाराजी

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी अरुणसिंह के सामने कार्यकर्ताओं की फूटी नाराजी

हिण्डौनसिटी. नगरपरिषद चुनाव में टिकट वितरण में धांधली और हाल में हुई भाजयुमो जिलाध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर कार्यकर्ताओं की नाराजगी गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह के सामने फूट पड़ी।

कार्यकर्ताओं ने जिले में संगठन की स्थिति को लेकर शिकवे -शिकायतें की। इस दौरान सांसद डॉ. मनोज राजोरिया को लेकर भी रोष जताया गया। बीच सड़क पर भाजपा की फजीहत होते देख कुछ वरिष्ठ भाजपाइयों ने दखल दिया और बीच-बचाव करके नेताओं को करौली के लिए रवाना किया।
दोपहर करीब पौने दो बजे भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सिंह काफिले के साथ बयाना रोड स्थित टीकाकुंड हनुमान मंदिर पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं ने दुपट्टा पहना कर उनका स्वागत किया। यहां से रवानगी लेने के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने नगरपरिषद चुनाव में टिकटों की खरीद-फरोख्त के आरोप लगाए। साथ ही हाल मेंभाजयुमो जिलाध्यक्ष की नियुक्ति पर भी सवाल खड़े किए। शिकायत की, कि नगरपरिषद हिण्डौन में सर्वाधिक नंबर होने के बावजूद भाजपा बोर्ड नहीं बना पाई।

चौखट पर टेका मत्था
स्वागत के दौरान राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने टीकाकुंड मंदिर में हनुमानजी के दर्शन करने की इच्छा जाहिर की। इस पर कार्यकर्ताओं ने पुजारी से पट खोलने का आग्रह किया, लेकिन पुजारी ने पट नहीं खोले। इस पर अरुण सिंह बंद दरवाजे की चौखट पर मत्था टेका।

सांसद से जताई नाराजी
कुछ कार्यकर्ताओं ने सांसद राजोरिया की कार्यप्रणाली को लेकर शिकायत की। कार्यकर्ता पिन्टू सोलंकी ने नाराजी भरे लहजे में सांसद से कहा कि आप कुछ लोगों में सिमटे हो। आम कार्यकर्ता के फोन तक नहीं उठाते। सोलंकी ने सांसद से अशोभनीय शब्द भी कहे। इस पर कुछ वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।

इस दौरान प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष व संभाग प्रभारी मुकेश दाधीच, विक्रमपाल सिंह, बबली चतुर्वेदी, महाराज सिंह छाबड़ी, दिनेशचंद सैनी, सतवीर सिंह तिघरिया, सतेन्द्र चौधरी, गुड्डू चौधरी, गजेन्द्र सिंह, मानसिंह चौधरी, लाडमसिंह, अमित पंजाबी, राजीव सहारिया आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।