24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली

No video available

चौबीस घंटे में झमाझम बारिश का तीसरा दौर, बाजार और रास्ते हुए जलमग्न

हिण्डौनसिटी. क्षेत्र में तीन दिन पहले शुरू हुआ बारिश का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा है। शाम को हुई एक घंटे की तेज बारिश से शहर एक बाजार फिर तरबतर हो गया। रास्तों के जलमग्न होने के साथ बाजारों में दुकानों में पानी भर गया। तहसील कार्यालय में एक घंटे में 35 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। बीते चौबीस घंटे तीन दौर तौर में 115 एमएम बारिश हुई है।

Google source verification

हिण्डौनसिटी. क्षेत्र में तीन दिन पहले शुरू हुआ बारिश का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा है। शाम को हुई एक घंटे की तेज बारिश से शहर एक बाजार फिर तरबतर हो गया। रास्तों के जलमग्न होने के साथ बाजारों में दुकानों में पानी भर गया। तहसील कार्यालय में एक घंटे में 35 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। बीते चौबीस घंटे तीन दौर तौर में 115 एमएम बारिश हुई है।
गुरवार शाम को दो घंटे झमाझम बारिश के बाद रात करीब ढाई बजे फिर से तेज बरसात शुरू हो गई। सुबह करीब 6 बजे तक चले बारिश के दौर से बाजार और रास्ते जलमग्न हो गए। रात में शहर में 31 एमएम बारिश दर्ज की गई। खारी नाले में पानी की निकासी होने से सुबह बाजार खुलने के समय तक रास्तों से पानी निकल गया। ऐसे में दिनभर बाजार व रास्तों में लोगों की आवाजाही सामान्य रही। आकाश में बादल छाए रहने से बारिश के आसार बने रहे। शाम करीब 5 बजे शुरू हुए तेज बारिश के दौर से 10 मिनट में ही रास्ते जलमग्न हो गए और कुछ देर में दुकानों में पानी भर गया। कम्बलबाल मार्केट के दुकानदार योगेश जमालपुरिया व पुरानी मंडी के कपड़ा व्यापारी अनिल गोयल ने बताया कि चौबीस घंटे यानी गुरुवार शाम से शुक्रवार शाम तक तेज बारिश के तीनों दौरों में बाजारों व दुकानों में पानी भर गया। हालांकि दो-ढाई घंटे में पानी की निकासी होने से इस बार राहत है। दुकानदारों द्वारा सावधानी बरतने से अभी नुकसान की बात सामने नहीं आई है।
सेसर नदी मेंं बहाव, प्याऊ का पुरा का रास्ता कटा
डांग क्षेत्र में गुरुवार रात को हुई बारिश से सूखी पड़ी सेसर नदी में शुक्रवार सुबह उफान आ गया। ऐसे में नदी की दूसरी पार स्थिति हिण्डौन क्षेत्र के गांव प्याऊ का पुरा का सम्पर्क कट गया। गांव खीपकापुरा निवासी नाहर सिंह डागुर ने बताया कि
नदी में बहाव आने से जगर से मोंठिया पुरा सडक़ निर्माण के लिए रखे संवेदक के 200 कट्टे सीमेंट एवं सैटरिग का सामान पानी में बह गया। जगर चौकी प्रभारी एसएसआई विभीषण व कांस्टेबल राहुल चौधरी हरी सिंह ने नदी पर पहुंच लोगों से बहाव क्षेत्र से दूर रहने को कहा है।