
करौली/मासलपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग 23बी पर मचानी बस स्टैण्ड के समीप बुधवार को ट्रक एवं कार की आमने-सामने की भिड़ंत में हुए भीषण हादसे में कार सवार तीन जनों की मौत हो गई। इनमें जीजा-साले भी शामिल हैं। वहीं हादसे में एक युवती घायल हो गई। मृतक एवं घायलों को करौली जिला अस्पताल ले जाया गया।
मृतक धौलपुर जिले के सरमथुरा निवासी कार चालक सफीक खान (32) पुत्र रफीक, सरमथुरा थानान्तर्गत डोमई गांव निवासी छोटेलाल उर्फ भोगा (26) पुत्र सोनपाल मीणा एवं मासलपुर के रौहर गांव निवासी अमित (25) पुत्र भगवान सिंह मीणा हैं। जबकि कार में सवार कसारा निवासी राजकुमारी (19) घायल हो गई। छोटे लाल व अमित आपस में जीजा-साले बताए गए हैं। मासलपुर थानाधिकारी पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे ये सभी कार में सवार होकर करौली से मासलपुर की ओर जा आ रहे थे।
मचानी बस स्टैंड के समीप सरमथुरा की ओर से आ रहे ट्रक चालक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार चालक समेत कार में मौजूद तीनों युवकों की मौत हो गई। जबकि कार सवार युवती घायल हो गई। हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।
इस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार के अंदर फंसे युवकों को बाहर निकाला। युवकों व युवती को करौली जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया, जबकि युवती का उपचार जारी है। इधर मृतक छोटेलाल के भाई नरेश मीना निवासी डोमई मासलपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर खेड़ा चौकी में खड़ा करवाया है।
परिजनों में मचा रुदन, एकत्रित हुई भीड़
हादसे की सूचना पाकर करौली सामान्य चिकित्सालय में लोगों की भीड़ जुट गई। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण और अन्य लोग अस्पताल पहुंचे। वहीं मृतकों के परिजनों में रुदन मच गया।
Published on:
02 Aug 2023 05:51 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
