निसूरा./ हिण्डौनसिटी. गुर्जर आरक्षण आंदोलन के अगुआ रहे कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की पहली पुण्यतिथि पर शुक्रवार को पैतृक गांव मूडियां में श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। कर्नल बैसला को पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए प्रदेश सहित दूसरे राज्यों से खूब भीड़ उमड़ी। युवाओं ने रक्तदान शिविर लगा कर रक्तदान किया। इस दौरान सांसद डॉ.मनोज राजौरिया ने मूडिया में बालिका पुस्तकालय की स्थापना लिए १० लाख रुपए देने की घोषणा की।
सुबह बैंसला परिवार के आयकर कमिश्नर सुनीता बैंसला, ब्रिगेडियर दौलत सिंह, हुकुम सिंह एवं विजय बैंसला ने पैतृक आवास के सामने कर्नल बैंसला के प्रतिमा स्थापित की। जिसका सर्व समाज के लोगों ने अनावरण किया गया। बाद में बैंसला के समाधि स्थल पर परिवार के लोगों ने हवन किया। एक खेत में लगाए पाण्डाल में सैकड़ों जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवियों के साथ हजारों लोगों ने कर्नल बैंसला के संघर्ष को याद कर पुष्प अर्पित किए। सांसद राजौरिया ने कर्नल बैैंसला के शिक्षित समाज के सपने के लिए मूंडिया गांव के राउमा विद्यालय में बालिकाओं के लिए पुस्तकालय भवन के लिए में सांसद कोटे से 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। गंगापुर विधायक रामकेश मीना ने कर्नल बैंसला के गुड हैल्थ एंड गुड एजुकेशन के नारे को दोहराया। भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने कहा कि एमबीसी वर्ग के आरक्षण को ९वीं अनुसूची में डालवाने की मांग उठाने की बात कही। सरपंच प्रतिनिधि डॉ रामकेश मीणा ने मुडिय़ा को तहसील का दर्जा देने व भाजपा नेता सतवीर चंदीला ने समाज की उन्नति में शिक्षा पर जोर दिया। पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना किसान विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष भामाशाह रामनिवास मीना ने पुष्प अर्पित कर कर्नल बैंसला को शृद्धांजलि दी। उन्होंने कर्नल बैसला को गुर्जर समाज में शिक्षा कीं जागृति लाने वाला विकास पुरुष बताया। श्रद्धांजलि सभा में जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजाराम मील, पूर्व मंत्री रामस्वरूप मीना, राजेंद्र सिंह शेखपुरा, नदबई विधायक जोगिंदर अवाना, बहरोड़ विधायक बलजीत यादव, पूर्व विधायक राजकुमारी जाटव, कांग्रेस सेवा दल की प्रदेश महासचिव आरती मीना, महवा पूर्व प्रधान राजेंद्र मीना, पूर्व जिला प्रमुख अजीत सिंह, पार्षद बबलू कसाना, प्रधान बंटी गुर्जर, डॉ रूपसिंह, भूरा भगत, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष शरदो गुर्जर, पूर्व सभापति राजाराम गुर्जर सहित कई गणमान्य लोगों ने संबोधित किया। मंच संचालन अतर सिंह छाबड़ी ने किया। इस मौके पर पूर्व सरपंच दीपक करेला, जीतू तंवर, अतरूप ताजपुर, गुमान मुंडिया, हरदेव पावटा, रामवीर डोई आदि मौजूद रहे।
सैकड़ों युवाओं ने किया रक्तदान
श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने रक्तदान के प्रति खूब उत्साह दिखाया। रक्त दान शिविर के लिए पांडाल में ५० पलंग लगाए गए। जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। समाजसेवी मुकेश बैंसला बताया कि शिविर में एक हजार यूनिट रक्त संचय किया गया।