
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल व कोटा के डीआरएम आज आएंगे श्रीमहावीरजी
पटोंदा./हिण्डौनसिटी.
रेलमंत्री रहे केन्द्रीय वाणिÓय मंत्री पीयूष गोयल के श्रीमहावीरजी आगमन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को कोटा मंडल के एडीआरएम व अन्य अधिकारियों ने श्रीमहावीरजी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। रेल अधिकारियों ने स्टेशन पर यात्री सुविधाओं व सफाई आदि को देखा। साथ ही स्थानीय रेलकर्मियों को केन्द्रीय मंत्री के शनिवार को आगमन से पूर्व कमियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
स्टेशन अधीक्षक शिव चरण मीना ने बताया कि शनिवार को पूर्व रेल मंत्री पीयूष गोयल श्रीमहावीरजी आ रहे हैं। इस दौरान कोटा रेल मंडल प्रबंधक पंकज शर्मा श्रीमहावीरजी का दौरा है। तैयारियों का जायजा लेने के लिए एडीआरएम मनोज जैन, सीनियर डीसीएम अजयपाल सिंह सहित रेलवे के करीब आधा दर्जन अधिकारीयों ने रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्म, मुसाफिर खाना, सिग्नल रूम, बिजली पानी, साफ सफाई आदि का निरीक्षण किया। एडीआरएम ने स्टेशन अधीक्षक को प्लेटफार्म सहित स्टेशन परिसर की साफ सफाई कराने, प्लेटफार्म पर नलों में टोंटी लगाने, रेलवे रिकॉर्ड दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
जिनेंद्र भगवान के दर्शन करेंगे केंद्रीय मंत्री
पटोंदा. केंद्रीय वाणिÓय मंत्री पीयूष गोयल शनिवार को श्रीमहावीरजी आएंगे। वे यहांं भगवान महावीरजी के दर्शन कर पूजा करेंगे।
स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि केंद्रीय मंत्री शाम करीब पौने चार बजे जनशताब्दी ट्रेन से आएंगे। डीआरएम पंकज शर्मा व रेल अधिकारियों के साथ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करेंगे। यहां से वे श्रीमहावीरजी कस्बा पहुंच मुख्य मंदिर में भगवान जिनेंद्र की मूूलनायक प्रतिमा की पूजा करेंगे। बाद में रात को देहरादून एक्सप्रेस से दिल्ली रवाना होंगे।
Published on:
26 Nov 2021 11:34 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
