
शहरी ओलंपिक... कम पड़े मेडिल व प्रमाणपत्र निराश लौटे प्रतिभागी
करौली. राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेल 5 अगस्त से शुरू हुये खेलों का समापन गुरुवार को हो गया। इस दौरान मेडिल व प्रमात्रपत्र कम पड़ गए। इसके चलते कई विजेताओं को निराश होकर लौटना पड़ा।
मुंशी त्रिलोक चंन्द स्टेडियम में अपराह्न 4 बजे पुरस्कार वितरण समारोह प्रारंफ हुआ। इस दौरान कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सरकार के विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। समारोह में नगर परिषद सभापति रशीदा खातून ने कहा कि ऐसे आयोजनों से प्रतिभाओं को मंच मिलता है। उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र मे विजेता खिलाडी ब्लॉक स्तर पर 17 से 22 अगस्त तक आयोजित होने वाले ओलोम्पिक खेलों मे भाग लेंगे। इस अवसर पर नगर परिषद आयुक्त नरसी मीणा, बीईओ सर्वेश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।इन्हें नहीं मिले मेडिल व प्रमाण पत्र
प्रतियोगिता के लिए खेल विशेषज्ञों ने हर क्लस्टर के हिसाब से मेडिल व प्रमाणपत्र लाने की व्यवस्था करने को कहा था। लेकिन नगर परिषद ने इस पर ध्यान दिया। इसके चलते वालीबॉल के 24 व एथलेटिक्स के 45 खिलाडि़यों को मेडिल नहीं मिले।
Published on:
11 Aug 2023 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
