27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली

राष्ट्र प्रेम के भाव से पोषित हैं विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता

Vidyarthi Parishad workers are nurtured by the feeling of patriotism युवा तरुणाई संगम में बोले प्रातीय संगठन मंत्री

Google source verification

हिण्डौनसिटी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में करौली रोड स्थिति एक मैरिज गार्डन में शुक्रवार को जिला स्तरीय छात्र सम्मेलन युवा तरुणाई संगम आयोजित हुआ। इसमें मुख्य वक्ता प्रांतीय संगठन मंत्री अर्जुन तिवाड़ी ने कहा कि परिषद का कार्यकर्ता राष्ट्रप्रेम के भाव से पोषित हो कर तैयार होता है।
धु्रवघटा के संत हरेंद्रनंद सरस्वती के मुख्य आतिथ्य में हुए संगम कार्यक्रम का मुख्य वक्ता सहित विशिष्ट अतिथि विभाग प्रचारक मुकेश, रितेश जांगिड, डॉ सुनील अग्रवाल गजानंद सोलंकी, जिला प्रमुख डॉ प्रितम , जिला संयोजक योगेंद्र डागुर व नगर मंत्री लव सोलंकी ने मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। मंंगलाचरण के बाद विभाग प्रचारक ने युवाओं को युवाओं को राष्ट्र के प्रति भावना रखने के लिए महापुरुषों के आदर्शों को अंगीकार करने की बात कही। प्रांत संगठन मंत्री ने कहा कि परिषद छात्र हितैषी संगठन होने के साथ राष्ट्रभक्त युवा पीढ़ी तैयार करती है। जो अनुशासन में रह छात्र हितों के लिए संघर्षशील है। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। आए दिन पेपर लीक होने से वर्षों की मेहनतकश तैयारी के परिणाम नहीं मिल रहे हैं। इसके खिलाफ विरुद्ध लडऩा होगा। इस मामले में 21 मार्च को 5000 विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ वर्तमान सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर आंदोलन किया जाएगा। मुख्य अतिथि स्वामी हरेंद्रानंद ने युवाओं से मानसिक एवं शारीरिक रूप से मजबूत बनने की बात कही। साथ ही नशे से बचने के साथ लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने पर जोर दिया। कार्यक्रम में छात्रों के अलावा गणमान्य लोग मौजूद रहे।